TRENDING TAGS :
40 मौतों से हिली दिल्ली: 24 घंटों में मच गया हाहाकार, कोरोना ने मचाया कहर
भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। रोजाना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। हालंकि रिकवरी रेट बढ़ने से संक्रमितों के स्वस्थ होने की भी संख्या में इजाफा हुआ है।
दिल्लीः भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। रोजाना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। हालंकि रिकवरी रेट बढ़ने से संक्रमितों के स्वस्थ होने की भी संख्या में इजाफा हुआ है। बात अगर केवल राष्ट्रीु राजधानी दिल्ली की करें तो पिछले 24 घंटे में यहां कोरोनावायरस के 3037 नए केस है तो वहीं 40 लोगों की मौत हो गयी।
दिल्ली में कोरोना
दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहले के मुकाबले कोरोना संक्रमण का प्रसार कम हुआ है, हालाँकि दो से 3 हजार तक के केस रोजाना अब भी आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 3 हजार 37 नए संक्रमित मरीज आये तो वहीं 40 मरीजों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गयी। ऐसे में मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 2 लाख 80 हजार के करीब मामले हैं तो वहीं मृतों की संख्या 5,320 है।
ये भी पढ़ेंः एक्टर दिलीप कुमार को पाकिस्तान से मांगनी पड़ी मदद, लेकिन क्यों?
अबतक 5 हजार से ज्यादा कोविड मौतें
इसके पहले बुधवार को कोरोना वायरस के 3,390 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 41 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल राजधानी में 26,908 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में बुधवार को 3965 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। राजधानी में अभी कुल 2,47,446 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः School Reopen: इन राज्यों में खुले स्कूल, जानें- आप कब से ले सकेंगे क्लास
रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी
दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि 11184 आरटी-पीसीआर जांच और 48623 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। दिल्ली में कुल 59807 जांच की गई है। राजधानी में अब तक कुल 30,79,965 जांच की गई हैं।
ये भी पढ़ेंः राहुल-प्रियंका से अभद्रता: भड़के कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने की धक्का-मुक्की
दिल्ली में अभी कुल 2570 कंटेनमेंट जोन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 5.67 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है। दिल्ली में अभी कुल 2570 कंटेनमेंट जोन हैं। राजधानी में अभी कुल 15657 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।