×

Delhi Fire News: सुबह-सुबह दिल्ली में लगी भयानक आग, काबू करने में जुटी दमकल की 11 गाड़ियां

Delhi Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में बुधवार तड़के प्लाईवुड के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 11 गाड़ियों पहुंच गईं। दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Jugul Kishor
Published on: 9 Aug 2023 7:20 AM IST (Updated on: 9 Aug 2023 7:50 AM IST)
Delhi Fire News: सुबह-सुबह दिल्ली में लगी भयानक आग, काबू करने में जुटी दमकल की 11 गाड़ियां
X
Delhi Fire (Social Media)

Delhi Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में बुधवार (9 अगस्त) तड़के प्लाईवुड गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग लगने की सूचना के बाद पूरी बाजार में अफरा तफरी का माहौल है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 11 गाड़ियों पहुंच गईं। दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आज बुधवार की सुबह तकरीबन चार बजकर सात मिनट के आसपास फायर विभाग को सूचना मिली कि गांधी नगर मार्केट के एक प्लाईवुड की दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया है। आग इतनी लगी कि पूरी दुकान जलकर खाक हो गई है। हालांकि किस वजह से आग लगी है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। फिलहाल, दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्लाईवुड दुकान के मालिक अमनदीप ने बताया कि आग तीन बजकर तीस मिनट पर लगी। उन्होने कहा कि आग लगने के 15 मिनट के बाद मेरे भाई का फोन आया कि दुकान के पिछले हिस्से में आग लग गई है। हमने पुलिस और दमकल विभाग से मदद मांगी, दमकलकर्मी जल्दी ही मौके पर आग बुझाने पहुंच गए।

एम्स हॉस्पिटल में लग गई थी भीषण आग

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही सोमवार (7 अगस्त) को दिल्ली के एम्स अस्पताल के एंडोस्कोपी रूम में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़िया मौके पर पहुंच गई थी। वहीं, आग लगने के बाद सभी मरीजों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया था। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story