×

Delhi G20 Summit 2023: दिल्ली में बंद हुआ राष्ट्रपति भवन, 1 से 10 सितंबर तक Closed

G20 Summit Rashtrapati Bhavan closed: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी 9 और 10 सितंबर, 2023 को G-20 समिट होना है। शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आने वाले हैं। इसी के मद्देनजर आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन 1 से 10 सितंबर, 2023 तक बंद रहेगा।

Aman Kumar Singh
Published on: 1 Sept 2023 7:45 AM IST
Delhi G20 Summit 2023: दिल्ली में बंद हुआ राष्ट्रपति भवन, 1 से 10 सितंबर तक Closed
X
G20 Summit Rashtrapati Bhavan closed (Social Media)

G20 Summit Rashtrapati Bhavan closed: भारत G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी 9 और 10 सितंबर, 2023 को G-20 समिट होना है। इस शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आने वाले हैं। इसी के मद्देनजर आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) 1 से 10 सितंबर, 2023 तक बंद रहेगा।

G-20 समिट को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के सभी सरकारी दफ्तर, कार्यालय, संगठन, उपक्रम, निगम, बोर्ड, वैधानिक निकाय, शैक्षणिक संस्थान आदि 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच बंद रहेंगे। ये सरकारी निर्देश राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के भीतर सभी प्राइवेट ऑफिस, शैक्षिक या अन्य संस्थानों पर भी लागू होगा।

कई रूट रहेंगे Divert, दफ्तरों में छुट्टियां

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले हफ्ते एक भाषण के दौरान दिल्ली में G-20 समिट के चलते लोगों को रूट डायवर्जन (Route Diversion in Delhi) और थोड़ी दिक्कत होने की बात कही थी। जिसके बाद लोगों में बैंकों सहित अन्य दफ्तरों की छुट्टियों व राजधानी में ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion On G20 Summit In Delhi) को लेकर चर्चा जोरों पर रही। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 24 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया था कि नई दिल्ली क्षेत्र में बैंक, वित्तीय संस्थान तथा वाणिज्यिक व्यवसाय G-20 समिट के दौरान 8 सितंबर से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।

जानें किन संस्थाओं में रहेगा अवकाश?

गौरतलब है, G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के सभी सरकारी विभाग, कार्यालय, संगठन, उपक्रम, निगम, बोर्ड, वैधानिक निकाय, शैक्षणिक संस्थान सहित अन्य 8 से 10 सितंबर के बीच बंद रहेंगे। ऐसा नहीं है कि, ये निर्देश सिर्फ सरकारी कार्यालयों पर ही लागू होगा। बल्कि, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के भीतर सभी निजी दफ्तरों, शैक्षिक सहित अन्य संस्थानों पर भी लागू होगा।

वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मुताबिक, 8 सितंबर (शुक्रवार) को कार्यालयों में (Holiday Of G20 Summit) अवकाश रहेगा। इसके बाद, 09 और 10 सितंबर, 2023 को क्रमशः शनिवार और रविवार होने की वजह से सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) रहेगा। इस दौरान बैंक भी बंद रहेंगे। दिल्ली में दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम 1954 की धारा-16 (3) (i) के अनुसार नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकांश क्षेत्र में स्थित सभी वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान 8 से 10 सितंबर 2023 तक बंद रहेंगे।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story