TRENDING TAGS :
Dry Days in Delhi: अब इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, केजरीवाल सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान
Dry Days in Delhi: दिल्ली सरकार ने बताया कि ये फैसला आने वाले त्योहारों के शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
Dry Days in Delhi: नई शराब नीति को लेकर आरोपों का सामना कर रही दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ड्राई डे को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आने वाले त्योहारों को देखते हुए सरकार ने दिल्ली में 4 दिन का ड्राई डे घोषित किया है। यानी इस दिन राष्ट्रीय राजधानी में शराब बेचने पर प्रतिबंध रहेगा और दुकानें बंद रहेंगी। अगले तीन महीनों में मोहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और ईद जैसे त्योहार है। लिहाजा इन मौकों पर दिल्ली में शराब दुकानें बंद रहेंगी।
Also Read
दिल्ली सरकार ने बताया कि ये फैसला आने वाले त्योहारों के शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। फिलहाल, जुलाई से सितंबर तक के लिए ये घोषणा की गई है। बतातें चलें कि दिल्ली सरकार हर तीन महीने पर त्योहारों को देखते हुए ड्राई डे की लिस्ट जारी करती है ताकि इन मौकों पर कानून व्यवस्था के मोर्चे पर कोई परेशान खड़ी न हो।
कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें ?
दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में जिन तारीखों को ड्राई डे घोषित किया गया है, उनमें मुर्हरम (29 जुलाई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), जन्माष्टमी (7 सितंबर) और ईद (28 सितंबर) शामिल है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस कदम का मकसद धार्मिक एवं राष्ट्रीय पर्व के दौरान गंभीर और सम्मानजक माहौल सुनिश्चित करना है।
इस दिन भी बंद रहेगी शराब की दुकानें
इन दिनों के साथ ही 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन भी दिल्ली में ड्राई डे रहेगा। इसके अलावा गणेश चतुर्थी पर राष्ट्रीय राजधानी शराब की दुकानें बंद रह सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार ने अगस्त से आगे का शेड्यूल जारी नहीं किया है। ड्राई डे के दिन शराब की खरीद एवं बिक्री पर प्रतिबंध रहता है, पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होती है।
बता दें कि केजरीवाल सरकार पर पिछली शराब नीति को लेकर आरोप लगे थे कि दिल्ली में जानबूझकर ड्राई डे की संख्या कम की गई। ताकि शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया जा सके। इसी मामले में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सह आबकारी मंत्री तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है।