×

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हुआ कोरोना, कई बड़ी बैठकों में हुए थे शामिल

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की दूसरी कोरोना जांच की रिपोर्ट आ गई है। अब सत्येंद्र जैन की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब साफ है कि दूसरी जांच में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 17 Jun 2020 3:00 PM GMT
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हुआ कोरोना, कई बड़ी बैठकों में हुए थे शामिल
X

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की दूसरी कोरोना जांच की रिपोर्ट आ गई है। अब सत्येंद्र जैन की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब साफ है कि दूसरी जांच में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अभी वह राजीव गांधी अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन की हालत अभी स्थिर है। उनको मंगलवार को सांस लेने में दिक्कत और बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सत्येंद्र जैन का एक कोरोना टेस्ट पहले हुआ था जो निगेटिव आया था।

सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्ववीट कर कहा है कि तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी के बाद मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मैं आपको ताजा जानकारी देता रहूंगा।

यह भी पढ़ें...व्यापारियों ने चीन के राष्ट्रपति के पोस्टर पर चलाई चप्पल, देखें तस्वीरें

तो वहीं आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी को भी कोरोना हुआ है। वह भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं। आतिशी ने बताया कि सर्दी और खांसी के लक्षण दिखने बाद उन्होंने मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई है। हल्के लक्षण होने के कारण उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारनटीन कर लिया है।

गौरतलब है कि दिल्ली कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेशों में शामिल है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 44,688 पर पहुंच गया है, जिसमें से 26351 एक्टिव मरीज हैं। इसके अलावा 16,500 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1837 लोगों की जान गई है।

यह भी पढ़ें...कोरोना से जंग के लिए उद्धव सरकार ने केंद्र से मांगी मदद, उचित दाम पर दें ये चीजें

गृह मंत्री के साथ बैठक में शामिल हुए थे सत्येंद्र जैन

बता दें कि कोरोना से निपटने के लिए हो रही बैठकों में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लगातार शामिल हो रहे थे। कुछ दिनों पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं, तो उस समय दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन उस बैठक में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें...भारत-चीन सीमा विवाद: चीन को ललकारा विदेश मंत्री ने, दी ये कड़ी चेतावनी

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया था, तब उन्हें बुखार आ रहा था। इसके बाद कोरोना वायरस टेस्ट में वह नेगेटिव पाए गए थे। अरविंद केजरीवाल ने दो दिन तक घर पर ही आराम किया था और उसके बाद फिर बैठकों में शामिल होने लगे हैं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story