×

Delhi Metro Closed: दिल्ली मेट्रो स्टेशन के गेट बंद 8 से 10 सितंबर तक, G-20 को लेकर एडवाइजरी जारी

Delhi Metro Station Gate Closed: जी20 के मद्देनजर मेट्रो का परिचालन तो जारी रहेगा लेकिन कुछ स्टेशन पर एंट्री और एक्जिट बंद रहेगा।

Krishna Chaudhary
Published on: 4 Sept 2023 8:43 AM IST (Updated on: 4 Sept 2023 10:59 AM IST)
Delhi Metro Closed: दिल्ली मेट्रो स्टेशन के गेट बंद 8 से 10 सितंबर तक, G-20 को लेकर एडवाइजरी जारी
X
Delhi Metro Station Gate Closed (Photo - Social Media)
Delhi Metro Station Gate Closed: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है। 9 और 10 सितंबर को आयोजित इस मेगा अंतरराष्ट्रीय इवेंट की तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं। शनिवार और रविवार दो दिन फुल ड्रेस कारकेड रिहर्सल चला है। समिट के दौरान शहर में वीवीआईपी मुवमेंट को देखते हुए सरकार शिक्षण संस्थान, बैंक और सरकारी एवं निजी दफ्तरों को बंद रखने का फरमान पहले ही जारी कर चुकी है। इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

दिल्ली में जी20 को लेकर बंद रहेंगे मेट्रो के गेट

जी20 के मद्देनजर मेट्रो का परिचालन तो जारी रहेगा लेकिन कुछ स्टेशन पर एंट्री और एक्जिट बंद रहेगा। हालांकि, इस दौरान कुछ स्टेशन पर एक या दो गेटों से आवागमन चालू रहेगा। डीसीपी राम गोपाल नाइक ने बताया कि 8 से 10 सितंबर के दौरान भीकाजी गामा प्लेस, मोती बाग, मुनिरका, आईआईटी, आरके पुरम और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन से आवाजाही नहीं हो सकेगी।
इसके अलावा आयोजन स्थल प्रगति मैदान से नजदीक होने के कारण सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन भी पूरी तरह बंद रहेगा। नाइक ने बताया कि धौला कुआं, खान मार्केट, सुप्रीम कोर्ट और जनपथ को संवेदनशील मेट्रो स्टेशनों की सूची में रखा गया है। जी20 के कारण 8,9 और 10 सितंबर को कुछ मेट्रो स्टेशनों के गेट आम लोगों की आवाजाही के लिए बंद रहेंगे। जिनकी सूची इस प्रकार है –
  • खान मार्केट मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,2,3
  • कैशाल मार्केट मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2
  • जंगपुरा मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 और 3
  • लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,2,3,4
  • इंदप्रस्थ मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2
  • हौजखास मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,2,4
  • आश्रम मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,3
  • बाराखंबा मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,3,4,5,6
  • दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,2,4,5
  • मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2,3,4
  • आईटीओ मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2,3,4,5,6
  • पालम मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,2
  • उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,3
  • लोक नायक मार्ग मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2
  • मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 3,4
  • पालम मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,2
दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, इन मेट्रो स्टेशनों के कुछ गेट खुले रहेंगे ताकि यात्रियों को अधिक असुविधा न हो।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story