TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi G20 Summit Guest: इन दिग्गजों से भरी होगी दिल्ली, अमरीकी राष्ट्रपति सहित आ रहे ये ये मेहमान, देखें लिस्ट

Delhi G20 Summit Guest List: इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे दुनिया के ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आ रहे हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 1 Sept 2023 8:59 AM IST
Delhi G20 Summit Guest: इन दिग्गजों से भरी होगी दिल्ली, अमरीकी राष्ट्रपति सहित आ रहे ये ये मेहमान, देखें लिस्ट
X
Delhi G20 Summit Guest List (photo: social media )

Delhi G20 Summit Guest List: दुनिया के 20 सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं का संगठन जी20 का शिखर सम्मेलन भारत की मेजबानी में नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। बीते साल 1 दिसंबर को इंडोनेशिया ने भारत को जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता सौंपी थी। तभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई थी। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे दुनिया के ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आ रहे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां आखिरी चरण में चल रही हैं। समिट को लेकर वीवीआईपी मुवमेंट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली भर में सभी बैंक और सरकारी दफ्तरों को बंद रखने का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शहर के सभी शैक्षणिक संस्थान, सरकारी और निजी कार्यालय इन तीन दिनों के दौरान बंद रहेंगे।

जी20 में शामिल देश

जी20 में दुनिया के 20 देश शामिल हैं। इस समूह का भारत, यूएसए, यूके, कनाडा, चीन, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इटली, इंडोनेशिया, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, तुर्की, मैक्सिको और यूरोपीय संघ (ईयू) हिस्सा हैं। जी20 के अब तक 17 शिखर सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं। दिल्ली में इस बार 18वां सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। भारत ने जी20 की थीम भी जारी की है। इसका थीम है – वसुधैव कुटुंबकम ( पूरी दुनिया एक परिवार)।

समिट में हिस्सा लेने कौन-कौन आएंगे दिल्ली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के 40 से ज्यादा देश और उनके राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। इस सम्मेलन में शामिल होने वाले कई मेहमानों के भारत आने पर अभी भी असमंजस बना हुआ है। कई ऐसे राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिनके आने पर संदेह है। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन साफ कर चुके हैं कि वे नहीं आ रहे हैं, उनके विदेश मंत्री समिट में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को लेकर भी अगर-मगर की स्थिति है। तो चलिए एक नजर उन विदेशी राष्ट्राध्यक्षों पर डालते हैं, जिनका आना कंफर्म है।

  • - अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
  • - कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
  • - ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक
  • - फ्रेंच प्रेसिंडेंट इमैनुएल मैक्रों
  • - ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा
  • - जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा
  • - ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज
  • - इटली के पीएम जियोर्जिया मेलोनी
  • - जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज
  • - साउथ कोरिया के प्रेसीडेंट यूं सुक येओल
  • - इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो
  • - साउथ अफ्रीका के प्रेसीडेंट सिरिल रामाफोसा
  • - सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान
  • - तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन
  • - चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में इसके सदस्य देशों के कुछ अन्य देशों को आमंत्रित सदस्य के रूप में भी बुलाया गया है। यह देश बांग्लादेश, यूएई, सिंगापुर, स्पेन, नाइजीरिया, ओमान, मिस्त्र, नीदरलैंड और मॉरीशस हैं। इन देशों के राष्ट्रप्रमुख में समिट में हिस्सा लेने दिल्ली आएंगे।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story