×

खुले स्कूलः बच्चे क्लासेज के लिए तैयार, इन नियमों का पालन होगा जरुरी

पिछले 10 महीनों से कोरोना वायरस के चलते स्कूल कॉलेज बंद हैं। हालांकि आज से दिल्ली और राजस्थान के स्कूलों को खोला जा रहा है।

Shivani Awasthi
Published on: 18 Jan 2021 8:25 AM IST
खुले स्कूलः बच्चे क्लासेज के लिए तैयार, इन नियमों का पालन होगा जरुरी
X
छत्तीसगढ़ में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

Delhi Schools Reopening: कोरोना संकट के कारण महीनों से बंद स्कूल सोमवार यानी आज से खुलने जा रहे हैं। इसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Schools) और राजस्थान (Rajasthan schools) के स्कूल आज से फिर से खुल जाएंगे। हालाँकि दिल्ली में बोर्ड एग्जाम के मद्देनजर फ़िलहाल सिर्फ 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं, जबकि राजस्थान में 9 से 12वीं कक्षा के स्कूल खुल रहे हैं।

दिल्ली में आज से खुल रहे स्कूल

दरअसल, पिछले 10 महीनों से कोरोना वायरस के चलते स्कूल कॉलेज बंद हैं। वहीं हाल में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की तारीखों का एलान होने के बाद दिल्ली स्कूलों को खोलने और दसवी -12वीं के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई दोबारा शुरू करने का फैसला लेते हुये आज से दिल्ली और राजस्थान के स्कूलों को खोला जा रहा है। हालंकि इसके लिए सरकार ने कुछ नियम लागू किये हैं, जिनको जान लेना बेहद जरुरी है।

ये भी पढ़ेंः रसोई गैस सिलिंडर की बुकिंग पर बंपर कैशबैक ऑफर, सिर्फ ऐसे करना होगा बुक

राजस्थान में स्कूल-काॅलेज और अन्य शिक्षण संस्थान खुले

दोनों ही राज्य सरकारों ने स्कूल खोलने को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत सबसे पहले बच्चों सहित सभी स्टाफ के लिए मास्क लगाना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होगा।

Delhi Schools Reopen Corona Guidelines Rajasthan Schools Colleges Reopening

दिल्ली के स्कूल के लिए नए दिशा-निर्देश

दिल्ली में 10-12वी के छात्रों के लिए स्कूल खुल रहे हैं।

स्कूलों के कॉरिडो र में हैंडवाशिंग कंसोल और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा।

स्टूडेंट्स को दो बैच में बुलाया जाएगा। एक क्लास के आधे बच्चों के एक दिन और आधे बच्चों को अगले दिन बुलाया जाएगा।

बच्चों को स्कूल आने से पहले अपने माता-पिता से सहमति पत्र (Consent Form) लाना होगा।

ये भी पढ़ेंः Newstrack की टाॅप 5 खबरें, राजस्थान में बस हादसे से PM मोदी के ट्रेन उद्धघाटन तक

बच्चों को खाना और पानी की बोतल साथ लानी होगी। आपस में खाना शेयर करने की अनुमति नहीं होगी।

केवल उन्हीं स्कूलों को खोला जाएगा, जो कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं।

corona-school

कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों या कर्मचारियों को भी स्कूलों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

राजस्थान में स्कूल के लिए गाइडलाइन

राजस्थान में कल से स्कूलो में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं शुरु हो रही हैं।

इसके अलावा विश्वविद्यालय, महाविद्यालय की अन्तिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग सेन्टर और सरकारी प्रशिक्षण संस्थान कल से खुल जाएंगे।

सभी स्कूल-कॉलेजों में क्लास को दो बैच में बांटा जाएगा। 50 फीसदी छात्र पहले दिन उपस्थित रहेंगे और बाकि 50 फीसदीदूसरे दिन क्लास लेंगे।

ये भी पढ़ेंःयूपी में बची इतनी वैक्सीनः 22 जनवरी को फिर टीकाकरण, प्रदेशवासी हो जाएं तैयार

शिक्षकों को संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ट्रेनिंग दे रहा है।

सुरक्षित दूरी और मास्क सहित अन्य स्वास्थ्य नियमों का पूरा पालन करना होगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story