×

Kanjhawala Accident Case: न्यू ईयर पार्टी, 12 KM तक घिसटने का दर्द और ऑटोप्सी रिपोर्ट...दिल्ली केस में अब तक क्या हुआ?

Kanjhawala Accident Case: नए साल पर दिल्ली की सड़क पर एक युवती की दर्दनाक मौत ने लोगों को हिलाकर रख दिया। जानें इस मामले में हादसे के पहले से अब तक कब क्या हुआ?

aman
Written By aman
Published on: 3 Jan 2023 5:06 PM IST (Updated on: 3 Jan 2023 5:06 PM IST)
Kanjhawala Accident Case
X

Kanjhawala Accident Case (Social Media)

Kanjhawala Accident Case: दिल्ली के बाहरी इलाके सुल्तानपुरी के कंझावला में स्कूटी सवार युवती की दर्दनाक मौत से पूरा देश सिहर उठा है। इस केस में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कोर्ट ने आरोपियों को 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। लेकिन, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। नए खुलासे में मृतका अकेली नहीं थी। होटल से निकले वक्त उसका दोस्त से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद ही कार ने उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा था। इन खुलासों ने पुलिस की जांच को और आगे बढ़ाने में मदद की।

दिल्ली पुलिस भी अब केस को अत्यधिक गंभीरता से ले रही है। वहीं, लोगों का गुस्सा चरम पर है। कार सवार सभी आरोपियों को सोमवार को ही हिरासत में ले लिया गया था। जबकि, मंगलवार (3 जनवरी) को कुछ अन्य लड़कों को भी पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही मृत युवती अंजलि की सहेली को भी बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। अभी ये पूरा मामला किस दिशा में आगे बढ़ रहा है, वो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ, जानें यहां।

दिल्ली सरकार देगी 10 लाख रुपए मुआवजा

सुल्तानपुरी में घटित इस दर्दनाक हादसे में शोक संतप्त पीड़ित परिवार को दिल्ली सरकार ने 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया।

अब तक 5 गुनहगार गिरफ्त में, अकेली नहीं थी युवती

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26वर्ष), अमित खन्ना (25 वर्ष), कृष्ण (27 वर्ष), मिथुन (26 वर्ष) और मनोज मित्तल (27 वर्ष) के रूप में हुई है। इनके अलावा, कुछ अन्य लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है। ये लड़के युवती से होटल में बात करते नजर आए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गहन छानबीन कर रही है। दरअसल, युवती नए साल की एक पार्टी में शामिल होने के बाद देर रात करीब 1:45 बजे एक होटल से निकलती नजर आ रही है। वहीं, उसकी दोस्त भी नजर आ रही है। तब उसकी सहेली स्कूटी चला रही थी। युवती पीछे बैठी थी।

ये भी पढ़ें ...Delhi Hit & Run Case: ये हैं कंझावला कांड के सभी गुनाहगार, जिन्होंने 12 KM तक घसीटा युवती की बॉडी

दोस्त को हल्की चोट, पैर फंस गया कार में

थोड़ी देर बाद अंजलि (मृत युवती) कहती है कि अब वो स्कूटी चलाएगी। जिसके बाद वह आगे स्कूटी चलाने लगती है। उस वक़्त उसकी दोस्त पीछे बैठ जाती है। थोड़ी देर बाद ही उसकी स्कूटी आरोपियों की कार से टकरा जाती है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि दुर्घटना के दौरान दूसरी लड़की को हल्की चोट आई। वह अपने घर चली गई। लेकिन, अंजली का पैर गाड़ी के एक्सेल में फंस गया था जिसके बाद कार में बैठे आरोपी अंजलि को 12 किलोमीटर तक घसीटते चले गए।

होटल के मैनेजर ने खोला अलग राज

पुलिस पूछताछ में होटल के मैनेजर ने चौंकाने वाला खुलासा किया था। जिस होटल में अंजलि पार्टी करने गई थी उसके मैनेजर ने बताया कि युवती और उसकी दोस्त नए साल की पार्टी करने वहां गए थे। उसकी दोस्त पहले ही पहुंच चुकी थी। थोड़ी देर बाद किसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। दोनों लड़कियों को होटल से बाहर कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें ...Delhi Hit & Run Case: एक्शन में अमित शाह, मांगी रिपोर्ट,..युवती का 3 डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

सहेली के बयान पुलिस ने दर्ज किए

अंजलि के साथ होटल में मौजूद उसकी सहेली तथा पार्टी में शामिल अन्य अन्य लोगों से भी दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है। अंजलि की सहेली जो उस रात पार्टी में मौजूद थी, उसका बयान भी पुलिस ने दर्ज किया है। उसके कोर्ट के सामने भी बयान कराए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार, होटल के पास से कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।

आरोपियों ने दोस्त से कार मांगी थी

इस मामले में आरोपी दीपक खन्ना (Deepak Khanna) और अमित खन्ना (Amit Khanna) ने अपने दोस्त आशुतोष से कार ली थी। इसी कार में सवार होकर सभी आरोपी मुरथल (Murthal ) पार्टी करने गए थे। मुरथल से लौटते वक्त ये हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद दीपक और अमित ने कार को उसके मालिक आशुतोष के पास ही छोड़ दी। दोनों ने आशुतोष को बताया था कि शराब पीकर आने के दौरान कार स्कूटी से टकरा गई थी। दोनों कार छोड़कर घर चले गए थे। ये कार आशुतोष की भी नहीं बल्कि उसके साले की थी।

ये भी पढ़ें ... Delhi Sultanpuri Horror: दिल्ली खौफनाक हादसे में बड़ा अपडेट, स्कूटी पर अंजलि के साथ थी एक और लड़की

आरोपियों ने किए बड़े खुलासे

कार चला रहे दीपक खन्ना ने दिल्ली पुलिस को बताया कि वही गाड़ी चला रहा था। उसके करीब मनोज मित्तल (Manoj Mittal) बैठा था। शेष तीनों आरोपी यानी मिथुन, कृष्णा और अमित खन्ना पीछे बैठे थे। कृष्णा विहार (Krishna Vihar) में कार स्कूटी से टकरा गई थी। जिसके बाद स्कूटी सवार युवती सड़क पर गिर गई। हादसे के बाद वो लोग मौके से भाग गए। आरोपियों के अनुसार, जब उन्होंने कार कंझावला में रोकी, तो देखा कि उसमें युवती की लाश फंसी है। इसके बाद वो डरने लगे। शव को सड़क पर छोड़कर भाग गए। कार को दोस्त आशुतोष के घर पर खड़ी कर दी और फरार हो गए।

फॉरेंसिक और लीगल टीम की ली जा रही मदद

इस मामले में फॉरेंसिक (Forensic) और लीगल टीम (legal team) की मदद ली जा रही है। दिल्ली पुलिस की तरफ से कई टीमें गठित की गई हैं। जांच जारी है। सबूत जुटाए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए गए हैं। पुलिस ने पीड़िता के परिवार को भरोसा दिलाया है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की मानें तो फॉरेंसिक टीम को सिर्फ कार के नीचे ही ब्लड के सैंपल मिले हैं।

ये भी पढ़ें ...
Delhi Girl CCTV Footage: जानें दिल्ली हादसे में मरने वाली अंजलि के साथ कौन है ये लड़की, वीडियो देखें करीब से

शालिनी सिंह को सौंपा गया मामला

गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने आईपीएस अधिकारी शालिनी सिंह (IPS officer Shalini Singh) को मामले की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। शालिनी सिंह वर्तमान में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के विशेष आयुक्त के रूप में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस टीम के साथ सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार स्थित हादसे वाली जगह का मौका मुआयना किया। शालिनी सिंह ने चार-पांच जगहों का भी मुआयना किया। उस जगह भी गई जहां युवती की लाश मिली थी।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story