TRENDING TAGS :
Delhi Traffic Advisory: अलर्ट दिल्ली वालों, आज लगेगा लंबा ट्रैफिक जाम, मुहर्रम के चलते इन इलाकों से ना गुजरें
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मोहर्रम जूलूस के ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस ने लोगों से तय समय के दौरान निर्धारित किए गए या फिर वैकल्पिक मार्गों से जाने की अपील की है।
Delhi Traffic Advisory: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मोहर्रम के चलते आज यानी कि शनिवार (29 जुलाई) को ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। ताजिया जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मोहर्रम जूलूस के ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस ने लोगों से तय समय के दौरान निर्धारित किए गए या फिर वैकल्पिक मार्गों से जाने की अपील की है।
Also Read
इन इलाकों से निकाले जा रहे ताजिया जुलूस
यातायात पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक आज शनिवार के दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले वाहनों को पहाड़गंज मार्ग की बजाय अजमेरी गेट की तरफ से जाने की सलाह दी गई है। क्योंकि, सदर बाजार, जामा मस्जिद, दरियागंज, चावड़ी बाजार, मटिया महल, लाल कुआं जैसे इलाकों से शुक्रवार देर रात से ही जुलूस निकाले जा रहे हैं जो सुबह तक मुख्य जुलूस में जाकर शामिल हुए हैं। यह जुलूस जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, अजमेरी गेट, कनॉट प्लेस, संसद मार्ग, पटेल चौक, तुगलक रोड से होते हुए शनिवार देर रात दक्षिणी दिल्ली के जोर बाग तक पहुंचेगा। इसके अलावा निजामुद्दीन, ओखला, महरौली व दिल्ली के इन इलाकों से निकाले जाने वाले जुलूस भी सीधे करबला तक पहुंचेंगे।
Also Read
यातायात पुलिस ने की ट्रैफिक से बचने की अपील की
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के तहत लोगों से अपील की गई है कि मोहर्रम जुलूस निकलने की वजह से ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। दिल्ली वाले जुलूस के रास्तों से ना जाकर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। ताकि ट्रैफिक जाम का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा ट्रैफिक एजवाइजरी में कहा गया है कि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलना बेहतर होगा और जाम से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो का भी सहारा लिया जा सकता है। क्योंकि प्रतिबंधित किए गए मार्गों से जाएंगे तो घंटों जाम का सामना करना पड़ेगा।