×

फ्लोर टेस्ट से पहले दिग्विजय ने चला एक और दांव, बनाई ये रणनीति

मध्यप्रदेश की सत्ता के संकट को टालने और बेंगलुर में रूठकर बैठे बागी विधायकों को मनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने करीबी रहे बागी विधायक..

Deepak Raj
Published on: 19 March 2020 9:29 PM IST
फ्लोर टेस्ट से पहले दिग्विजय ने चला एक और दांव, बनाई ये रणनीति
X

भोपाल। मध्यप्रदेश की सत्ता के संकट को टालने और बेंगलुर में रूठकर बैठे बागी विधायकों को मनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने करीबी रहे बागी विधायक एदल सिंह कंषाना को संबोधित करते हुए भावुकतापूर्ण चिट्ठी लिखी है। पत्र में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दुखी होना बताया है।

ये भी पढ़ें-कोरोना: पंजाब सरकार ने लिए बड़े फैसले, कल से सभी ऑटो-बसें बंद

वे सभी बागी विधायकों से आग्रह किया है कि सोनियाजी से बात किए बिना कांग्रेस छोड़ने का निर्णय न लें। अपनी गलती मानते हुए दिग्विजय सिंह ने 10 मिनट की मुलाकात का समय भी मांगा है। दिग्विजय ने इस पत्र के जरिए सभी विधायकों को भावनात्मक रूप से प्रभावित करने का दांव खेला है।

दिग्विजय सिंह का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया है

उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया है। सभी 16 बागी विधायकों से मिलने के लिए दो दिन से बेंगलुर पहुंचे दिग्विजय ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस से आपके वर्षो पुराने संबंध होने के बावजूद भाजपा हम लोगों को मिलने से रोक रही है।राजनीति में कई बार ऐसा समय आता है कि जब मनुष्य से गलती हो जाती है और वह उसका स्वभाव भी है।

ये भी पढ़ें-चिदंबरम को सता रही चिंता, इसलिए सरकार से कह डाली यह बात

यदि मेरे या कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता के आचरण से आपको ठेस पहुंची हो तो मैं स्वत: आपसे मिलकर चर्चा करना चाहता हूं, ताकि किसी भी प्रकार के मतभेद और मनभेद को मिलकर दूर किया जा सके।दिग्विजय ने कहा, 'मैं चाहूंगा, हम फिर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने का काम करें।

पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में आपका भी महत्वपूर्ण योगदान है-दिग्विजय

इस पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में आपका भी महत्वपूर्ण योगदान है।' उन्होंने अपनी मार्मिक चिट्ठी में बताया कि इस घटनाक्रम से सोनिया गांधी व्यथित हैं। अगर आप मुझसे चर्चा नहीं करना चाहते तो मैं आप सभी से बातचीत के लिए उनसे भी अनुरोध कर सकता हूं।

ये भी पढ़ें-कोरोना: पंजाब सरकार ने लिए बड़े फैसले, कल से सभी ऑटो-बसें बंद

आपकी कांग्रेस अध्यक्ष से बात न हो जाए, तब तक आप पार्टी छोड़ने का निर्णय न लें। दिग्विजय ने पत्र के अंतिम पैराग्राफ में सभी विधायकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर सभी तरह की नाराजगी दूर करने का आश्वासन भी दिया है। जाने-अनजाने हुई गलतियों से उपजी कड़वाहट भुलाते हुए 10 मिनट की मुलाकात का समय भी मांगा है।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story