TRENDING TAGS :
प्रचार में सैनिकों और सेना की तस्वीरों का इस्तेमाल न करें : निर्वाचन आयोग
चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को सलाह दी है कि सेना और सैन्य अभियानों की तस्वीरें चुनावी अभियान में प्रयोग न की जाएं। आयोग ने 2013 में जारी परामर्श का हवाला देते हुए सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों से अपने पार्टी प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों से इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा।
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को सलाह दी है कि सेना और सैन्य अभियानों की तस्वीरें चुनावी अभियान में प्रयोग न की जाएं। आयोग ने 2013 में जारी परामर्श का हवाला देते हुए सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों से अपने पार्टी प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों से इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा। आयोग ने एक राजनीतिक दल के पोस्टर में अभिनंदन की तस्वीर के कथित प्रयोग पर संज्ञान लेते हुए दलों को ऐसा करने से बचने का परामर्श दिया।
ये भी देखें : CISF के 50वें स्थापना दिवस पर बोले मोदी- आपका काम कितना कठिन है मैं यह समझ सकता हूं
आपको बता दें, दिसंबर 2013 में रक्षा मंत्रालय की शिकायत पर आयोग ने परामर्श जारी किया था।
ये भी देखें : राज ठाकरे- चुनाव में जीत के लिए पुलवामा की तरह की एक और घटना घट सकती है
आयोग ने अपने परामर्श में कहा, सुरक्षा बल देश की सीमाओं और राजनीतिक तंत्र की सुरक्षा के तटस्थ पहरेदार हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को अपने चुनावी अभियान में सैन्य बलों के संदर्भ का किसी भी रूप में सहारा लेते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।