×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बड़ी खबर: कल से ब्लॉक हो जाएंगे लाखों ATM कार्ड, ये है वजह

पुराने कार्ड को बदलने की आज आखिरी तारीख है। 30 अप्रैल 2019 से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड काम करना बंद कर देंगे। ऐसा डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम है।

Aditya Mishra
Published on: 30 April 2019 8:09 PM IST
बड़ी खबर: कल से ब्लॉक हो जाएंगे लाखों ATM कार्ड, ये है वजह
X

नई दिल्ली: साइबर क्राइम के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में बैंकों के एटीएम कार्ड की सुरक्षा को लेकर रिजर्व बैंक ने पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड को नए चिप वाले कार्ड से बदलने को कहा था।

पुराने कार्ड को बदलने की आज आखिरी तारीख है। 30 अप्रैल 2019 से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड काम करना बंद कर देंगे। ऐसा डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम है।

इसलिए, अगर आप अभी भी मैग्नेटिक कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत इसे बदलवा लें। दरअसल टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट की वजह से पुराने कार्डों से डेटा की चोरी करना काफी आसान होता है। आरबीआई का मानना है कि नए EMV (यूरोप, मास्टरकार्ड और वीजा) कार्ड से फ्रॉड होने का खतरा बहुत कम होगा।

ये भी पढ़ें...3-4 सालों में डेबिट, क्रेडिट व ATM कार्ड हो जाएंगे बेकार: नीति आयोग CEO

कैसे बदलेगा पुराना मैग्नेटिक कार्ड?

आपका अकाउंट जिस भी बैंक में हैं, उस बैंक के ब्रांच में पासबुक लेकर जाना है। यहां आपको एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपको पुराने कार्ड के बदले नया EMV कार्ड मिल जाएगा। जो लोग इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, वे नए कार्ड के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

दोनों कार्ड्स में अंतर कैसे पहचानें?

मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड में किसी तरह का चिप नहीं लगा होता है. वहीं, EMV कार्ड्स के फ्रंड साइट पर लेफ्ट साइड में मोबाइल के सिम कार्ड की तरह नजर आने वाला चिप लगा होता है। इस कार्ड से किसी तरह का ट्रांजैक्शन करने पर आपको पासवर्ड की जरूरत होती है। आपके अकाउंट से संबंधित पूरी जानकारी इस चिप में होती है ।

ये भी पढ़ें...RBI ने फिर बढ़ाई ATM से कैश निकालने की लिमिट, अब एक दिन में निकाल सकेंगे 24 हजार

नहीं लगेगी कोई फीस

अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी है कि जल्द ही अपना कार्ड बदल लें, क्योंकि, एसबीआई मैग्नेपटिक स्‍ट्राइप एटीएम को ब्लॉक कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों के लिए पुराने मैग्ने टिक स्ट्रा इप कार्ड को चिप वाले कार्ड से रिप्ले स करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर चुका है।

ये भी पढ़ें...जरा संभल कर करें ATM इस्तेमाल, नहीं तो टूट सकता है आपका कार्ड



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story