TRENDING TAGS :
ड्रग्स की रानी: मुंबई से हुई गिरफ्तार, ANC का एक्शन, नशे के धंधे को झटका
पिछले कई महीनों से NCB में ड्रग केस में कई नामी चेहरों की गिरफ्तारी की । वही इस बीच आर्थिक राजधानी मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने भी ड्रग की रानी नाम से मशहूर नजमा अहमद शेख को गिरफ्तार किया है।
मुंबई: पिछले कई महीनों से NCB में ड्रग केस में कई नामी चेहरों की गिरफ्तारी की । वही इस बीच आर्थिक राजधानी की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने भी ड्रग की रानी नाम से मशहूर नजमा अहमद शेख को गिरफ्तार किया है।
खबरों की माने तो नजमा अहमद को उस वक़्त दबोचा गया जब वो ड्रग्स की डिलीवरी करने जा रही थी। नजमा के पास से दस लाख रुपये की कीमत का मेफेड्रिन बरामद हुआ। साथ ही 20 हज़ार रुपये भी मिले, जिसके जब्त कर लिया गया है।
पॉश सोसाईटी में ड्रग्स की तस्करी
मुंबई पुलिस की पूछताछ में पता चला कि नजमा ने कुर्ला इलाके की पॉश सोसाईटी में ड्रग्स की तस्करी के लिए अलग से एक किराये का फ्लैट ले रखा है। इसी फ्लैट से बड़े पैमाने पर ड्रग्स की तस्करी की जाती है। इस खबर की जानकारी मिलने पर ANC की टीम जब उस घर पर रेड डालने पहुंची तो घर से 54 लाख की चरस भी बरामद की गई।
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में गुपकार गठबंधन को करारा झटका, सज्जाद लोन ने किया बड़ा एलान
घर से बरामद नगदी और ड्रग्स
ड्रग्स की रानी नजमा के घर से करीब 10 लाख रुपये भी बरामद हुए। 74 लाख रुपये की नगदी और ड्रग्स दोनों ही मिले हैं। बता दें, कि करोड़ों के ड्रग्स की डीलिंग का काम वह अकेले किया करती थी यह मानना पुलिस के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हुआ। इस लिए मुंबई पुलिस अब उसका पूरा रैकेट खंगाल रही है। जिस तरह नजमा ने ड्रग का कारोबार करने के लिए एक अलग फ्लैट ले रखा था इसे तो यही लगता है कि वो एक बड़े सिंडिकेट को ऑपरेट करती होगी। इसीलिए उसे ड्रग्स की रानी के तौर पर जाना जाता है।
ये भी पढ़ें…भट्टा -पारसौल और नड्डा के बहाने राहुल ने याद दिलाया भाजपा का किसान प्रेम
मोबाइल किया जब्त
इस मामले में ANC की पूछताछ जारी है। नजमा शेख से पूछताछ में कई अन्य ड्रग्स पैडलर्स का नाम सामने आने की उम्मीद है। नजमा ड्रग्स कहां से लाती थी वह इन ड्रग्स को किन्हें बेचा करती थी इन सभी सवालों के जन्वाब के लिए उसका मोबाइल जब्त किया गया है।
ये भी पढ़ें : शोक में डूबे किसान: आंदोलन में हुई ये बड़ी घटना, मौत से पहले ये कह गया अन्नदाता
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।