TRENDING TAGS :
भूकंप के जोरदार झटके: हिला गया पूरा जम्मू-कश्मीर, डर से कांप उठे लोग
देश में कोरोना महामारी का संकट उफान पर है, उस पर हर रोज आ रहे किसी न किसी राज्य में भूकंप आ रहे हैं। आज शनिवार को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
श्रीनगर। देश में कोरोना महामारी का संकट उफान पर है, उस पर हर रोज आ रहे किसी न किसी राज्य में भूकंप आ रहे हैं। आज शनिवार को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि जम्मू कश्मीर के हनेले से 332 किमी उत्तर पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं इससे पहले 9 जून से अब तक राज्य में 5 बार भूकंप आ चुका है।
ये भी पढ़ें... लाशों का आशियाना: भगवान रूपी डॉक्टर बना दरिंदा, दफन हुई कई महिलाएं
भूकंप से धरती थर्राई
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटकों से एक बार फिर स्थानीय लोगों का डर का माहौल छा गया। इससे पहले भी 5 बार आ चुके भूकंप से धरती थर्रा चुकी है। फिलहाल आए झटकों से लोग घरों के बाहर निकल कर सड़को पर आ गए।
इससे पहले यानी कल शुक्रवार को लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। यहां 4.5 रिएक्टर स्केल की तीव्रता से भूकंप मापा गया था। बताया गया कि भूकंप का केंद्र लद्दाख रहा और यहां जमीन के 25 किलोमीटर की गहराई तक झटकों को महसूस किया गया थे।
ये भी पढ़ें... सुशांत का बड़ा सच: आत्महत्य़ा में हुए कई अहम खुलासे, जिनसे पुलिस भी है हैरान
कई बार भूकंप आ चुका
देश में अब तक कई बार भूकंप आ चुका है। शु्क्रवार को ही हरियाणा के रोहतक और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया तो देर शाम मेघालय में भूकंप आया था। यहां राज्य के तुरा जिले से 79 किलोमीटर पश्चिम की ओर भूकंप के झटकों को महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3.3 मापी गई थी।
हालांकि भूंकप से किसी भी तरह की जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं है लेकिन झटके महसूस होने के साथ ही लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें...टूट गए सभी रिकॉर्ड: 24 घंटे में 26 रूपये बढ़े पेट्रोल के दाम, जानलेवा ये महंगाई
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें