क्या EC को ईमानदारी की कीमत चुकानी पड़ रही है, PM के लिए किया था ऐसा काम

चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने लेख के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि उन्हें ईमानदारी की कीमत चुकानी पड़ रही है। अपने आलेख में लवासा ने लिखा है कि जीवन में हर चीज के लिए ईमानदारी की एक कीमत होती है।

Aditya Mishra
Published on: 28 Dec 2019 9:41 AM GMT
क्या EC को ईमानदारी की कीमत चुकानी पड़ रही है, PM के लिए किया था ऐसा काम
X

नई दिल्ली: चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने लेख के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि उन्हें ईमानदारी की कीमत चुकानी पड़ रही है। अपने आलेख में लवासा ने लिखा है कि जीवन में हर चीज के लिए ईमानदारी की एक कीमत होती है।

भले उस ईमानदारी की कीमत सीधे तौर पर या किसी तरह की क्षति के जरिए चुकानी पड़ती हो लेकिन ईमानदार कार्रवाई का खामियाजा भुगतना पड़ता है। चुनाव आयुक्त ने लिखा है कि उन लोगों से किसी तरह की उम्मीद करना नासमझी है, जिनका विरोध ईमानदारी से विनम्रतापूर्वक भी किया गया है।

ये भी पढ़ें...मोदी का हिन्दुस्तान है, अगर हो गया इशारा तो कर देंगे एक घंटे में सफाया: लीलाराम

ईमानदार लोगों को अकेले ही उसकी कीमत चुकानी पड़ती है

उन्होंने लिखा कि ईमानदार लोगों को अकेले ही उसकी कीमत चुकानी पड़ती है। कभी-कभी तो उसे अलग-थलग रहने को मजबूर होना पड़ता है। लवासा ने लिखा है कि यदि कोई लोक सेवक सार्वजनिक हित से समझौता किए बिना किसी व्यक्ति की वास्तविक चिंताओं को समायोजित करने का फैसला लेता है, तो इसे बेईमानी नहीं कहा जा सकता है। ऐसी व्यक्तिगत समस्याओं को हल करने के लिए हस्तक्षेप को भी पक्ष में नहीं माना जा सकता है।

उन्होंने लिखा है कि वरिष्ठ स्तर पर विवेक का इस्तेमाल आवश्यक हो जाता है क्योंकि कभी-कभी नियमों की व्याख्या के माध्यम से लोगों को उकसाना असंभव हो जाता है और ऐसे में हठी होकर निपटना पड़ता है।

लवासा ने अपने लेख में आगे लिखा है कि एक ईमानदार व्यक्ति का सच्चा होना अनिवार्य है। ऐसा व्यक्ति अपना हर कार्रवाई अपने अंतरआत्मा की आवाज के आधार पर करता है। उसके जरिए ही वह सही और गलत के बीच का फर्क पहचान पाता है। यह आमतौर पर प्रचलित कानून, उसके विधान और नैतिकता से प्रभावित होती है।

ये भी पढ़ें...समृद्ध और प्रगतिशील भारत का निर्माण नरेंद्र मोदी का मुख्य एजेंडा

ईमानदारी को कुछ लोग मूर्खता, अकर्मण्यता या अशांति कहते हैं

उन्होंने कहा कि बावजूद इसके शायद ही कभी परिणामों के प्रति सचेत विश्लेषण होता है। ईमानदारी को कुछ लोग मूर्खता, अकर्मण्यता या अशांति कहते हैं लेकिन यही सफल सिविल सेवकों का “कवच” है।

बता दें कि लवासा और उनका परिवार लोकसभा चुनाव के बाद से अक्सर सुर्खियां में रहा है। जब चुनाव आयुक्त ने चुनाव आयोग द्वारा आचारसंहिता उल्लंघन के मामले में पीएम मोदी और अमित शाह को क्लीनचिट देने का फैसला किया तो लवासा ने उसका विरोध किया था। इसके बाद से वो और उनका परिवार सुर्खियों में रहता है।

1980 बैच के आईएएस अधिकारी, लवासा साथी चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के साथ पोल पैनल में काम कर रहे थे। लवासा मुख्य चुनाव आयुक्त बनने की कतार में हैं जब अरोड़ा 2021 में सेवानिवृत्त होंगे।

ये भी पढ़ें...मोदी का ये चश्मा: कीमत जान उड़ जायेंगे होश, सूर्य ग्रहण से ज्यादा इसकी चर्चा…

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story