×

लगेगा नाइट कर्फ्यू: इन राज्यों में होने जा रहा बड़ा ऐलान, सरकार ने की ये घोषणा

महामारी से बिगड़ते हालातों को देखते हुए महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर आज फैसला ले सकते हैं। वहीं बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ बैठक की और रात आठ बजे जनता को संबोधित किया।

Vidushi Mishra
Published on: 26 Feb 2021 2:20 PM IST
लगेगा नाइट कर्फ्यू: इन राज्यों में होने जा रहा बड़ा ऐलान, सरकार ने की ये घोषणा
X
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,577 दैनिक मामले सामने आए। ऐसे में देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.10 करोड़ के भी पार चला गया है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखी गई है। सिर्फ बीते दो दिनों से कोरोना वायरस के 16,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। साथ ही बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,577 दैनिक मामले सामने आए। ऐसे में देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.10 करोड़ के भी पार चला गया है। महामारी से बिगड़ते हालातों को देखते हुए महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर आज फैसला ले सकते हैं। वहीं बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ बैठक की और रात आठ बजे जनता को संबोधित किया।

ये भी पढ़ें... IND vs ENG: अक्षर पटेल ने टेस्ट सीरीज में रचा इतिहास, झटके 11 विकेट

रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला

ऐसे में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सीमा से लगे बुरहानपुर, खंडवा, छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, बालाघाट, धार आदि जिलों में रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। शुक्रवार को होने वाली बैठक में इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू को लेकर फैसला किया जाएगा।

इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 16,577 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 120 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। 16,577 दैनिक मामलों के साथ अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1,10,63,491 हो गया है।

covid फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...बंगाल चुनाव तारीखों का होगा ऐलान, आज शाम 4.30 बजे आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

24 घंटे में 120 लोगों की मौत

साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 120 लोगों ने इस खतरनाक वायरस से हार मानी है। बात करें दैनिक मृतकों की संख्या की तो यह भी बीते कुछ दिनों से 100 से पार आ रही है। देश में अब तक कोरोना से 1,56,825 अपनी जान गंवा चुके हैं।

बीते 24 घंटे में 12,179 मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में दैनिक संक्रमित मामलों से ज्यादा दैनिक सक्रिय मामलों का आंकड़ा है। यही वजह से कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जबकि मौजूदा समय में देश में 1,55,986 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें...Twitter से कमाई: कंपनी लॉन्च करेगी ये धांसू फीचर, देखें क्या है खासियत



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story