×

CR Kesavan Join BJP: कांग्रेस के पूर्व नेता और राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केसवन बीजेपी में शामिल

CR Kesavan Join BJP: कांग्रेस के पूर्व नेता और सी राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केसवन शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। सीआर केशवन ने वीके सिंह, अनिल बलूनी और प्रेम शुक्ला की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Jugul Kishor
Published on: 8 April 2023 8:00 PM IST (Updated on: 8 April 2023 8:22 PM IST)
CR Kesavan Join BJP: कांग्रेस के पूर्व नेता और राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केसवन बीजेपी में शामिल
X
सीआर केसवन (सोशल मीडिया)
CR Kesavan Join BJP: कांग्रेस के पूर्व नेता और सी राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केसवन शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। सीआर केशवन ने वीके सिंह, अनिल बलूनी और प्रेम शुक्ला की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि सीआर केसवन ने फरवरी महीने में ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
पार्टी में शामिल होने पर पीएम व गृहमंत्री की तारीफ की
सीआर केसवन ने पार्टी में शामिल होने पर कहा, पीएम मोदी की जन-केंद्रित नीतियों, भ्रष्टाचार-मुक्त शासन और सुधार-आधारित समावेशी विकास एजेंडे ने भारत को खराब अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है। उन्होने कहा कि मैं ऐसे लोगों को जानता हूं जिन्हें पीएम आवास योजना के माध्यम से पक्का घर मिला है। 3 करोड़ घर बन चुके हैं। अमित शाह ने एक बार कहा था कि पहले 'डीलर ब्रोकर ट्रांसफर' था, लेकिन अब यह 'डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर' हो गया है।
23 फरवरी को कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
सीआर केसवन ने 23 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस्तीफा भेजा था। खड़गे को भेजे गए इस्तीफे में केशवन ने लिखा था कि वह बीते दो दशकों से लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन अब उन मूल्यों में कमी आई जो उन्हे पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रेरित करते थे। केशवन ने अपने त्यागपत्र में आगे लिखा था कि पार्टी जो मौजूदा वक्त में दिख रही है, उसके साथ वह सहज महसूस नहीं कर रह हैं।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सीआर केसवन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मुझे नहीं लगता कि पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस पर कोई टिप्पणी करनी चाहिए। उन्होने कहा कि मैं पार्टी के अंदर चल रही राजनीति में सहज नहीं महसूस कर रहा था, ऐसे में मैनें पार्टी छोड़ना उचित समझा जो आज कर दिया। बता दें कि सीआर केसवन ने 2001 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story