TRENDING TAGS :
तिहाड़ जेल में बंद हैं 115 प्रदर्शनकारी, किसान नेताओं ने किया दावा
किसानों नेताओं ने कहा कि 115 किसान प्रदर्शनकारी तिहाड़ जेल में बंद हैं। किसानों मांग की कि सरकार उनकी मेडिकल जांच कराएं। उका कहना है कि पड़ोसी देश भी जवान लौटा देते हैं, पर दिल्ली पुलिस किसानों को छिपा रही है। किसान नेताओं ने बताया कि उन्होंने एत लीगल कमेटी बनाई है।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है। अब इस बीच ने संयुक्त किसान मोर्चा ने दावा किया है कि 115 प्रदर्शनकारी तिहाड़ जेल में बंद हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
किसानों नेताओं ने कहा कि 115 किसान प्रदर्शनकारी तिहाड़ जेल में बंद हैं। किसानों मांग की कि सरकार उनकी मेडिकल जांच कराएं। उका कहना है कि पड़ोसी देश भी जवान लौटा देते हैं, पर दिल्ली पुलिस किसानों को छिपा रही है। किसान नेताओं ने बताया कि उन्होंने एत लीगल कमेटी बनाई है।
ट्रैक्टर परेड में जमकर मचा उपद्रव
बता दें कि किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकाली थी और इस दौरान जमकर उपद्रव मचाया था। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर सख्त हो गई है। राजधानी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें...भारतीय मूल की भव्या लाल बनीं NASA की कार्यकारी प्रमुख, जानिए कौन हैं ये
गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गाजीपुर के अलावा टीकरी और सिंघु सीमा पर भी किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि प्रदर्शन का मुख्य केंद्र अब गाजीपुर बॉर्डर बन गया है। दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी है। की है। यहां तार-बाड़, नुकीले अवरोध लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें...राकेश टिकैत का ऐलान: अभी नहीं खत्म होगा आंदोलन, बताया- कब तक रहेगा जारी
इस वजह से प्रदर्शन कर रहे किसान
बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हजारों किसान 60 दिनों से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।