×

किसान आंदोलन: दिल्ली की कई सीमाएं हुईं सील, इन रास्तों से भूलकर भी न जाएं

उत्तर प्रदेश से दिल्ली को जोड़ने वाले गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इस बॉर्डर से आने वाले लोगों को आनंद विहार, डीएनडी, लोनी डीएनडी और अप्सरा सीमाओं से जाने की सलाह की दी है। इसके साथ यात्री चीला बॉर्डर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 9 Feb 2021 10:43 AM IST
किसान आंदोलन: दिल्ली की कई सीमाएं हुईं सील, इन रास्तों से भूलकर भी न जाएं
X
ट्रैफिक पुलिस ने इस बॉर्डर से आने वाले लोगों को आनंद विहार, डीएनडी, लोनी डीएनडी और अप्सरा सीमाओं से जाने की सलाह की दी है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली की सीमाओं पर हजारों पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि मंगलवार को हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगने वाली दिल्ली की कई सीमाओं को बंद कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश से दिल्ली को जोड़ने वाले गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इस बॉर्डर से आने वाले लोगों को आनंद विहार, डीएनडी, लोनी डीएनडी और अप्सरा सीमाओं से जाने की सलाह की दी है। इसके साथ यात्री चीला बॉर्डर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो वहीं सिंघू, टिकरी, औचंदी, पियू मनियारी और सबोली और मंगेश बॉर्डर से दिल्ली और हरियाणा के बीच एंट्री और एक्जिट प्वाइंट को बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि लामपुर सफियाबाद, पल्ला और सिंघू स्कूल टोल टैक्स सीमाओं का इस्तेमाल करें। दिल्ली पुलिस ने मुकरबा और जीटीके रोड से यातायात को डायवर्ट कर दिया है।

ये भी पढ़ें...इस किसान नेता ने ट्रैक्टर परेड में कराई थी हिंसा, खुलासे से उड़े दिल्ली पुलिस के होश

Delhi Traffic

पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट

इसके साथ ही आंदोलन को लेकर लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है। यात्री दिल्ली-गुड़गांव और दिल्ली-फरीदाबाद जैसे दूसरे सीमाई रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसान आंदोलन की वजह यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए समय-समय दिल्ली पुलिस लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करती रहती है।

ये भी पढ़ें...दीप सिद्धू गिरफ्तारः लाल किले हिंसा का था मास्टरमाइंड, स्पेशल सेल ने धर दबोचा

गौरतलब है कि करीब ढाई महीने से किसान से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट है। पुलिस का कहना है किसी भी उपद्रव से निपटने के लिए एतिहात बरता जा रहा है।

ये भी पढ़ें...करनाल में भड़के लोगः बाबा साहेब की तोड़ी मूर्ति, इलाके का माहौल गर्माया

दीप सिद्दू गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई शर्मनाक घटना को लेकर लगातार जांच और आरोपियों की तलाश में लगी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। आखिरकार दिल्ली पुलिस द्वारा वांटेड घोषित ईमानी दीप सिद्दू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story