TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

किसानों का चक्का जामः भारी न पड़ जाए ताकत दिखाना, ये है बड़ी जिम्मेदारी

टैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद अब किसानों ने छह फरवरी को दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच देशव्यापी चक्का जाम का एलान किया है।

Shivani Awasthi
Published on: 4 Feb 2021 8:52 PM IST
किसानों का चक्का जामः भारी न पड़ जाए ताकत दिखाना, ये है बड़ी जिम्मेदारी
X
एसपी प्रवक्ता राजीव राय ने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि विदेशी सांसदों को तो कश्मीर ले जाते हैं लेकिन देश के सांसदों को किसानों से नहीं मिलने दिया जा रहा है।

रामकृष्ण वाजपेयी

दिल्ली में नवंबर माह से धरना प्रदर्शन कर रहे संयुक्त किसान मोर्च के तहत जुटे किसान संगठनों को सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने आंदोलन को जिंदा रखने की है। इसी वजह से खापों और किसान महापंचायतों के जरिये समर्थन जुटाने की मुहिम के साथ किसान नेता विरोध जताने के नये कार्यक्रमों का एलान निरंतर एलान करते जा रहे हैं। इसमें कुछ ज्यादा ही तेजी ये बता रही है कि किसान आंदोलन के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है जितना ऊपर से दिखायी दे रहा है।

टैक्टर रैली हिंसा के बाद किसानों का चक्का जाम

टैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद अब किसानों ने छह फरवरी को दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच देशव्यापी चक्का जाम का एलान किया है। ट्रैक्टर रैली भी देश व्यापी थी जिसे राज्य व जिला मुख्यालयों पर होना था लेकिन उसके लिए राज्यों में उतना समर्थन नहीं जुट पाया था और दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब के कुछ स्थानों को छोड़कर कहीं इस ट्रैक्टर रैली का कोई खास असर नहीं दिखा था।

ये भी पढ़ें- कंगना पर फिर एक्शन: डिलीट हुए कंगना के ट्वीट्स, हुआ नियमों का उल्लंघन

किसान नेताओं के लिए खतरे की घंटी

अगर दिल्ली एनसीआर और लालकिले की घटनाएं न हुई होतीं तो दिल्ली को छोड़कर कहीं ट्रैक्टर रैली का कोई असर ही नहीं था। यह किसान नेताओं के लिए खतरे की घंटी है। इसीलिए अब वह इस आंदोलन को देशव्यापी बनाने पर फोकस कर रहे हैं। ताकि इसका असर देश भर में महसूस हो।

Farmers-Protest

किसानों का समर्थन जुटा पाना टेढ़ीखीर

हालांकि पंजाब हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़कर अन्य राज्यों में किसानों का समर्थन जुटा पाना किसान नेताओं के लिए टेढ़ीखीर है। क्योंकि जाटों और गुर्जरों के गांवों की जिस तरह से जातीय आधार पर बसावट है उस तरह की बसावट देश के अन्य गांवों में नहीं है। किसान जातीयों में बंटे हैं। दलगत विचारधाराओं में बंटे हैं। ऐसे में उनका समर्थन हासिल कर पाना आसान नहीं है।

ये भी पढ़ें-हिंसा पर बड़ी खबर: ट्रैक्टर परेड पर HC का तगड़ा जवाब, जल्द याचिका वापस लो

इन हालात के अलावा किसान नेताओं की दूसरी बड़ी जिम्मेदारी ट्रैक्टर रैली से किसान आंदोलन को लगे धब्बे को साफ करने के लिए इस बार के चक्का जाम को पूर्णतः शांतिपूर्ण ढंग से करना भी है।

आंदोलनकारियों पर सख्ती बरतने से नहीं चूकेगी सरकार

केंद्र सरकार बातचीत करना चाहती है लेकिन अराजकता की स्थिति उत्पन्न होने पर वह आंदोलनकारियों पर सख्ती बरतने से नहीं चूकेगी। सरकार ने विपक्षी दलों को भी आगाह किया है कि किसानों का इस्तेमाल एक और शाहीन बाग बनाने के लिए नहीं होना चाहिए।

Delhi Border Rich Farmers Different From Mumbai Azad Ground Poor Crowd protest anti Farm laws

दिल्ली की गई छह स्तरीय बेरीकेडिंग इसी प्रक्रिया का एक चरण है जिसके तहत आंदोलनकारियों के वेश में उत्पातियों को दिल्ली में घुसकर गड़बड़ी करने से रोकना है।

किसान नेताओं को भी इस पर विचार करना चाहिए कि उन्हें फोकस वार्ता कर समस्या के समाधान पर करना है या आंदोलन को लंबा खींचते हुए इसे एक अंधी खाई में धकेल देना है जिससे किसी का भला नहीं होगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story