×

किसानों की सरकार: स्कीम से मिलेंगे हजारों रुपये सलाना, पढ़े पूरी जानकारी

देश की सबसे बड़ी योजना मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के पहले स्टेप में 13 लाख 60 हजार 380 किसानों ने फायदा उठा लिया है। इस योजना के तहत इन किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए से 442 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है।

Vidushi Mishra
Published on: 2 Nov 2019 4:17 AM GMT
किसानों की सरकार: स्कीम से मिलेंगे हजारों रुपये सलाना, पढ़े पूरी जानकारी
X
किसानों की सरकार: स्कीम से मिलेंगे हजारों रुपये सलाना, जानें पूरी जानकारी

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी योजना मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के पहले स्टेप में 13 लाख 60 हजार 380 किसानों ने फायदा उठा लिया है। इस योजना के तहत इन किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए से 442 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है। योजना के पहले स्टेप में लगभग 15 लाख किसानों को पैसा दिया जाना था।

यह भी देखें... सदमे में चीन: पाकिस्तान का साथ देना पड़ा भारी, जब खुद की नाव डूब रही

देश के किसानों को इस योजना के तहत खेती-किसानी के लिए 4-6 हजार नहीं बल्कि पूरे 25 हजार रुपये सालाना मिल रहे हैं। इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भी पैसा जोड़ दिया जाए तो यह 31 हजार हो जाती है। जिसके पास केवल एक एकड़ जमीन है उसे 11 हजार रुपये मिल रहे हैं।

-- यह योजना झारखंड राज्य में 10 अगस्त को शुरू हुई थी। अगर आपको इसका लाभ नहीं मिला है तो समझ लें कि इसका लाभ कौन लोग ले सकते हैं और कौन नहीं। कैसे आवेदन किया जा सकता है और इसकी क्या शर्तें हैं।

-- मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत सालाना 5 से 25 हजार रुपये तक का भुगतान किया जाएगा। पीएम-किसान निधि के साथ सहायता 11 से 31 हजार हो जाएगी।

यह भी देखें... तमंचे पर डिस्को: युवक के डांस का वायरल हुआ वीडियो, जाना पड़ गया जेल

-- किसानों को प्रति एकड़ 5000 रुपये की दर से अधिकतम 5 एकड़ तक के लिए 25 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है।

-- प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि स्कीम में 6 हजार रुपये की राशि पहले से ही मिल रही है।

इसका फायदा ये उठा सकते है...

-- इस योजना का लाभ दूसरे राज्य से यहां आकर जमीन खरीदने वालों को नहीं मिलेगा।

-- कृषि विभाग या कलेक्ट्रेड से फार्म लेकर उसमें खेत के कागजात लगाने होंगे।

-- ये बताना होगा कि आवेदन करने वाला व्यक्ति ही खेत का मालिक है।

-- बैंक अकाउंट आधार से लिंक न होने की सूरत में किसान लाभ से वंचित हो जाएगा।

यह भी देखें... हैलोवीन पार्टी बनी मौत का बुलावा, हुई गोलाबारी में सच में भूत बन गए लोग

-- यह योजना सिर्फ झारखंड के मूल निवासियों, छोटे व सीमांत किसानों के लिए ही है।

-- बैंक अकाउंट नंबर, राशन कार्ड और किसान कार्ड लगेगा।

इन्हें मिलेगा लाभ

जिन किसानों के पास एक एकड़ तक जमीन है उनको सालाना 5 हजार रुपए मिलेंगे। इसी तरह से 2 एकड़ वाले को 10 हजार, 3 एकड़ पर 15 हजार, 4 एकड़ पर 20 और 5 एकड़ पर सालाना 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। यह राशि दो किस्तों में मिलेगी, जबकि पीएम किसान सम्मान निधि तीन किस्त में मिलती है।

यह भी देखें... निर्भया रेप-कांड: फांसी की सजा के बाद फिर खटखटा रहे कोर्ट का दरवाजा

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story