×

राहुल गांधी राष्ट्रपति भवन तकः किसानों के लिए कांग्रेस उतरेगी सड़क पर, करेंगे ये मांग

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। इसी को देखते हुए आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों को पक्ष में मार्च करने वाले हैं। ये मार्च सुबह 10.45 बजे विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक किया जाएगा।

Monika
Published on: 24 Dec 2020 10:07 AM IST
राहुल गांधी राष्ट्रपति भवन तकः किसानों के लिए कांग्रेस उतरेगी सड़क पर, करेंगे ये मांग
X
राहुल गांधी का किसानों के पक्ष में मार्च,

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। इसी को देखते हुए आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों को पक्ष में मार्च करने वाले हैं। ये मार्च सुबह 10.45 बजे विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक किया जाएगा।

राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

मार्च के बाद राहुल गांधी समेत अन्य वरिष्ट नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। जिसमें वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 2 करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौपेंगे। इस मुलाकात में केंद्रीय सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया जाएगा।

सरकार पर लगाया आरोप

इस मुद्दे पर बात करते हुए पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ‘कृषि विरोधी कानून’ बनाकर किसानों को दर्द दिया और अब उसके मंत्री अन्नदाताओं का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कृषि विरोधी कानूनों को लेकर चल रहे सतत विरोध को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने कानूनों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू किया था। इन कानूनों को वापस लेने की मांग के पक्ष में करीब दो करोड़ लोगों के हस्ताक्षर एकत्र किए गए हैं।

27 देनों में 44 किसानों की मौत

कांग्रेस नेता ने ये दावा किया है कि भीषण सर्दी के बीच किसान 27 देनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते अब तक 44 किसानों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें : कोरोना से ठीक हुई महिला को नई बीमारी, देश में आया पहला मामला, डॉक्टर्स हैरान

पीएम मोदी करेंगे किसानों से बातचीत

इस तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच प्रदर्शन खत्म होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है । इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छह राज्यों के किसानों के साथ बातचीत करेंगे और इस दौरान किसान केंद्र द्वारा की गई विभिन्न पहलों को लेकर अपने अनुभव साझा करेंगे।

ये भी पढ़ें ..यहां छिपे आतंकी: सुरक्षाबलों ने ढूढ़ निकाला, गिरफ्तारी के लिए तगड़ा एक्शन जारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story