×

राकेश टिकैत का सरेंडर: गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ा एलान, भारी पुलिस बल मौजूद

गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं और कहा जा रहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत सरेंडर कर सकते हैं। हालंकि राकेश टिकैत ने मंच ने बड़ा एलान किया है।

Shivani Awasthi
Published on: 28 Jan 2021 1:17 PM GMT
राकेश टिकैत का सरेंडर: गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ा एलान, भारी पुलिस बल मौजूद
X
26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद सरकार और किसानों के बीच तनातनी बढ़ गई। अब अचानक राकेश टिकैत पूरे आन्दोलन के नेता के रूप में सामने आ गए हैं।

लखनऊ: दो महीनों से जारी किसान आंदोलन कमजोर होता जा रहा है। चिल्ला बॉर्डर से पहले ही एक लाख किसान धरने से उठ गए और अपने घर वापस लौट गए। वहीं अब गाजीपुर बॉर्डर भी खाली कराने की तैयारी है। गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं और कहा जा रहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत सरेंडर कर सकते हैं। हालंकि राकेश टिकैत ने मंच ने बड़ा एलान किया है।

गाजीपुर बॉर्डर से हटाए जा रहे आंदोलनकारी

दरअसल, 26 जनवरी को हुई किसान हिंसा के बाद राकेश टिकैत समेत 37 किसानों नेताओं पर नामजद केस दर्ज हुआ और उन्हें ३ दिन की नोटिस दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने किसानों को गाजीपुर बॉर्डर खाली करने का एल्टीमेटम दिया।

ये भी पढ़ेंः अलर्ट पर दिल्ली बॉर्डर: किसानों को लेकर हर तरफ फोर्स तैनात, जाने वहाँ का हाल

टीकैत का एलान- नहीं करुंगा सरेंडर

गुरूवार को गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती हुई। धरनास्थल पर प्रशासन की टीम भी मौजूद है। स्थानीय लोग भी यहां पर मौजूद हैं और सड़क खाली करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच राकेश टिकैत मंच पर मौजूद रहे और आंदोलन न खत्म करने पर अड़े हैं। अटकले लगी कि राकेश टिकैत सरेंडर कर सकते हैं। लेकिन इन अहवाहों को खारिज करते हुए राकेश टिकैत ने कहा - मैं सरेंडर नहीं करूँगा।

farmers leader rakesh tikait

आंदोलन पर अड़े टीकैत, बोले- पुलिस धरने पर गिरफ्तारी की कोशिश में

किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा धरना जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होने 26 जनवरी को लाल किले पर हुई घटना को लेकर कहा कि जो इसके जिम्मेदार हैं उनकी कॉल डिटेल निकाली जाए।

ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन का पैकअप! भारतीय किसान यूनियन ने कहा- आंदोलन से होगें बाहर

टीकैत की मांग- SC जांच करे लाल किले पर कौन थे

उनकी आरोप है कि यूपी पुलिस धरने पर गिरफ्तारी की कोशिश में है। जबकि सुप्रीम कोर्ट भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने को जायज ठहरा चुका है। टीकैत ने दावा किया कि गाजीपुर बॉर्डर पर कोई हिंसा नहीं हुई है। हालांकि इसके बावजूद सरकार दमनकारी नीति अपना रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story