TRENDING TAGS :
MP के इस गांव में हैंडपंप से पानी की जगह निकल रही आग, ग्रामीणों में फैली दहशत
रविवार को रात करीब 9 बजे ग्राम कछार में हैंडपंप से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। हैंडपंप से आग निकलता देख लोग डरकर भाग गए और इसके बारे में नगर परिषद व पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड टीम गांव पहुंची और हैंडपंप से निकल रही आग को बुझाया।
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बाद हर कोई हैरान है। छतरपुर के बकस्वाहा के निकट स्थित ग्राम कछार में एक हैंडपंप से अचानक आग निकलने लगी है। इसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। आग सूचना पर रविवार को देर रात फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और आग को बुझा दिया, लेकिन कुछ देर बाद फिर से आग निकलने लगी है। हैंडपंप से आप किस वजह से निकल रही इसके कारण का पता लगाया जा रहा है।
रविवार को रात करीब 9 बजे ग्राम कछार में हैंडपंप से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। हैंडपंप से आग निकलता देख लोग डरकर भाग गए और इसके बारे में नगर परिषद व पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड टीम गांव पहुंची और हैंडपंप से निकल रही आग को बुझाया।
ग्रामीणों में भय का माहौल
फायर ब्रिगेड के आग बुझाने के लिए रात में आग शांत रही, लेकिन सोमवार तड़के करीब 5 बजे एक बार फिर से हैंडपंप से आग निकलने लगी। अब इसको लेकर ग्रामीण हैरान हैं और डरे हुए भी हैं।
ये भी पढ़ें...टूलकिट पर बड़ा खुलासा: ऐसे तैयार की गई साजिश, जानिए क्या था पूरा प्लान
ग्रामीणों का कहना है कि पहले इस हैंडपंप से बिना हैंडल चलाए बराबर पानी बहता रहता था। उन्होंने बताया कि करीब महीने पहले यह पानी अपने आप बंद हो गया और अब इससे आग निकलने लगी है। एक मीडिया रिपोर्ट में भू-गर्भ शास्त्री पीके जैन के हवाले से कहा गया है कि भू-गर्भीय ज्वलनशील गैसों के कारण ऐसा हो सकता है। जांच के बाद ही कुछ सही बताया जा सकता है।
ये भी पढ़ें...ये ‘टूलकिट’ क्या है: किसान आंदोलन से क्या है कनेक्शन, जानें पूरी डिटेल
जांच करे अधिकारी
जिला पंचायत बकस्वाहा के सीईओ हर्ष खरे ने कहा कि इस घटना को लेकर पीएचई के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ समय से हैंडपंप खराब था। रविवार शाम को मैकेनिक इसको बना रहा था। उसने बीड़ी जलाई उसी दौरान हैंडपंप से आग निकलने लगी। माना जा रहा है कि नीचे से कोई ज्वलनशील गैस निकल रही है जिसके वजह से यह आग निकल रही है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।