×

दुनिया सुनेगी मोदी कहेंगेः संयुक्त राष्ट्र के मंच से इस दिन होगा ये संबोधन

संयुक्‍त राष्‍ट्र 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्‍या पर पीएम मोदी 17 जुलाई को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी संयुक्‍त राष्‍ट्र की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्‍या पर न्‍यूयॉर्क में होने वाले कार्यक्रम में वर्चुअली अहम भाषण देंगे।

Suman  Mishra
Published on: 15 July 2020 11:19 AM IST
दुनिया सुनेगी मोदी कहेंगेः संयुक्त राष्ट्र के मंच से इस दिन होगा ये संबोधन
X

नई दिल्ली संयुक्‍त राष्‍ट्र 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्‍या पर पीएम मोदी 17 जुलाई को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी संयुक्‍त राष्‍ट्र की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्‍या पर न्‍यूयॉर्क में होने वाले कार्यक्रम में वर्चुअली अहम भाषण देंगे।

यह पढ़ें..लॉकडाउन में रोज भूखों को खिलाता था खाना, तीन महीने बाद कोरोना ने ले लीं जान

जीत के बाद पहला भाषण

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बताया कि संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की विजय के बाद पीएम मोदी का यह पहला भाषण होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले साल सितंबर में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को संबोधित किया था। तब उन्‍होंने इंटरनेशनल कम्‍युनिटी से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया था।

सुरक्षा परिषद में भारत को दो साल के लिए अस्थायी सदस्यता मिली है। सदस्यता के लिए मिले विश्व समुदाय द्वारा दिए गए भारी समर्थन के लिए पीएम मोदी ने आभार व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था कि भारत विश्व शांति, सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करेगा। पीएम मोदी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को पिछले साल सितंबर में संबोधित किया था। तब उन्‍होंने पूरे विश्व से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी।

यह पढ़ें..इतना आसान नहीं बेहतर बॉस बनना, इसलिए कहते हैं चाणक्य की बातों पर करें अमल

अस्थायी सदस्य

बता दें कि 17 जून को भारत निर्विरोध संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया था। भारत 2021-22 कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च संस्था का अस्थाई सदस्य बन गया है।193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 75वें सत्र के लिए अध्यक्ष, सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों और आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सदस्यों के लिए चुनाव कराया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 5 स्थायी और 10 गैर-स्थायी सदस्य होते हैं। स्थायी सदस्यों में चीन, फ्रांस, रूस, यूके और यूएस शामिल है।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story