×

सावन का पहला सोमवार: CM योगी ने किया रुद्राभिषेक, मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

कोरोना संकट के बीच आज सावन का पहला सोमवार है। देशभर के मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि कोरोना वायरस की...

Newstrack
Published on: 6 July 2020 10:15 AM IST
सावन का पहला सोमवार: CM योगी ने किया रुद्राभिषेक, मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़
X

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच आज सावन का पहला सोमवार है। देशभर के मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से माहौल वैसा नहीं है, जैसा कि हर साल आज के दिन मंदिरों के बाहर दिखा करता था। फिर भी सावन में भगवान शिव को मनाने के लिए उनके भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। इस बीच मंदिर प्रशासन द्वारा कोरोना के मद्देनजर नियमों का पालन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: चीनी राजदूत के दखल के बाद नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी मीटिंग स्थगित

मंदिरों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन लगी हैं। भक्त भगवान शिव को जलाभिषेक कर रहे हैं। भगवान भोले की नगरी वाराणसी से लेकर उज्जैन तक भक्त बोलेनाथ की पूजा और जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ के मानसरोवर मंदिर में किया रुद्राभिषेक

वहीं सावन के इस खास अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी सावन के पहले सोमवार को तड़के गोरखपुर स्थित मानसरोवर मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान सीएम योगी ने गोरखपुर में भगवान शिव की पूजा की। बता दें कि इस मौके पर योगी आदित्यनाथ मास्क पहने नजर आए।

ये भी पढ़ें: सैकड़ों वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस पर किया बड़ा दावा, WHO को दी ये चेतावनी

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की गयी पूजा

आज सावन के शुभ अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान भगवान शिव का श्रृंगार किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं।

भगवान भोले की नगरी वाराणसी में उमड़ी भीड़

भोले की भक्ति के आगे कोरोना का डर कहां! आज पावन अवसर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए लाइन में लगे रहे हैं। मंदिर प्रबंधन की ओर से खास इंतजाम भी किए गए हैं। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन न हो इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मुंबई में DCP ट्रांसफर ऑर्डर रद्द, शिवसेना-एनसीपी का झगड़ा तो नहीं बना फैसले की वजह?

लखनऊ मनकामेश्वर में पहुंचे भोले के भक्त

सावन के पहले सोमवार के मौके पर लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में भी दर्शन करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आज पावन अवसर पर महंत दिव्या गिरी ने की सुबह आरती की।

ये भी पढ़ें: भारत रूस से भी आगे: कोरोना संक्रमण मामलों में पछाड़ा, तीसरे नंबर पर पहुंचा



Newstrack

Newstrack

Next Story