भारत रूस से भी आगे: कोरोना संक्रमण मामलों में पछाड़ा, तीसरे नंबर पर पहुंचा

संक्रमण के मामले में भारत अब पूरी दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने कोरोना संक्रमण के मामले में रविवार को रूस को भी को पीछे छोड़ दिया है...

Newstrack
Published on: 5 July 2020 5:57 PM GMT
भारत रूस से भी आगे: कोरोना संक्रमण मामलों में पछाड़ा, तीसरे नंबर पर पहुंचा
X

नई दिल्ली: भारत में अब कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं संक्रमण के मामले में भारत अब पूरी दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने कोरोना संक्रमण के मामले में रविवार को रूस को भी को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: ओली की सेना प्रमुख से भेंट के बाद नेपाल में अटकलें, उठा सकते हैं ये बड़ा कदम

बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना की सबसे ज्यादा मार अमेरिका झेल रहा है। अमेरिका में 29 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस हैं। अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील सबसे अधिक संक्रमित देश है। ब्राजील में 15 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब भारत रूस को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर आ गया है।

रविवार शाम तक भारत में 13 हजार केस सामने आए

वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में रविवार शाम तक ही 13 हजार केस सामने आए हैं। इस हिसाब से भारत रूस को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गया है। अब भारत में कुल 6.87 लाख कोरोना संक्रमित मामले हो चुके हैं। वहीं रूस में 6.81 लाख केस हैं।

ये भी पढ़ें: दहशतगर्दों पर बड़ा खुलासा: मारे गए आतंकी निकले संक्रमित, रच रहे ये भयानक साजिश

भारत संक्रमण के मामले में रूस से कैसे निकला आगे?

दरअसल मई की शुरुआत में रूस में रोजाना करीब 8 से 9 हजार मामले आ रहे थे। उस वक्त भारत में डेली ढाई-तीन हजार के बीच मामले आ रहे थे। फिर रूस में मई में यह रफ्तार तेज हुई और फिर जून में घटने लगी। फिलहाल इन दिनों रूस में डेली 6 हजार के करीब संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं भारत में केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

रूस में भारत की अपेक्षा रिकवरी रेट बेहतर

रूस में सिर्फ कोरोना की रफ्तार में ही कमी नहीं आयी है बल्कि रूस का रिकवरी रेट और मृत्युदर भी भारत से ज्यादा बेहतर है। रूस में 4.50 लाख लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। यानी, रूस का रिकवरी रेट 66% है। वहीं भारत में करीब 4.10 लाख लोग ठीक हुए हैं, यहां का रिकवरी रेट भी 60% है। बता दें कि रूस में कोरोना संक्रमण की वजह से जहां करीब 10 हजार लोगों की मौत हुई है, वहीं भारत में 19 हजार से अधिक लोगों की की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: BJP की सत्ता जाने में डेढ़ साल बचे, अबतक नहीं किया कोई काम- अखिलेश

सोमवार तक भारत में 7 लाख केस हो जायेंगे

जिस तेजी से भारत में कोरोना पांव पसार रहा है, उस हिसाब से यहां सोमवार तक 7 लाख तक संक्रमण का आंकड़ा पार कर जाएगा। दरअसल, भारत में इन दिनों रोजाना लगभग 20-22 हजार मामले सामने आ रहे हैं। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो सोमवार को देश में कोरोना केस 7 लाख हो चुके होंगे।

ये भी पढ़ें: गुजरातः कच्छ में तीव्रता 4.2 रिक्टर स्केल के भूकंप के झटके

Newstrack

Newstrack

Next Story