×

भीषण बारिश से इन जिलों में बाढ़ का खतरा, जारी हुआ हाई अलर्ट

बिहार के हर जिले में रुक-रुक कर हो रही बरसात से ज्यादा परेशानी नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही भीषण बारिश के कारण हो रही है। नेपाल में सरकार ने हाई अलर्ट घोषित किया और अलग-अलग बराज से बिहार की ओर पानी छोड़ना शुरू कर दिया। वाल्मीकिनगर गंडक बराज से 2.07 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण बगहा में गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

SK Gautam
Published on: 13 July 2019 7:13 PM IST
भीषण बारिश से इन जिलों में बाढ़ का खतरा, जारी हुआ हाई अलर्ट
X
heavy rain-bihar

मोतहारी/पटना: इस महीने के पहले हफ्ते तक बिहार में सूखे से निबटने और ग्राउंड वाटर रीचार्ज की जरूरत पर बहस हो रही थी। विधानमंडल के मानसून सत्र में भी सूखे को लेकर बवाल था लेकिन अब बाढ़ से बिहार का बड़ा हिस्सा त्राहिमाम कर रहा है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के लगभग हर जिले में बारिश ने एक हफ्ते के अंदर न केवल इस सीज़न की कमी पूरी कर दी बल्कि निकटवर्ती नेपाल के रास्ते बिहार की नदियों को भी उफना दिया। कोसी, कमला, गंडक, बागमती होते हुए गंगा नदी भी पुराने रौ में लौट आई है।

ये भी देखें : साक्षी लव केस: अजितेश को लेकर बड़ा खुलासा, ये वीडियो देख घूम जाएगा दिमाग

नेपाल में सरकार ने हाई अलर्ट घोषित किया

बिहार के हर जिले में रुक-रुक कर हो रही बरसात से ज्यादा परेशानी नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही भीषण बारिश के कारण हो रही है। नेपाल में सरकार ने हाई अलर्ट घोषित किया और अलग-अलग बराज से बिहार की ओर पानी छोड़ना शुरू कर दिया। वाल्मीकिनगर गंडक बराज से 2.07 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण बगहा में गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

हालत को देखते हुए सीतामढ़ी में आंगनबाड़ी केंद्र समेत सरकारी और निजी संस्थानों को 20 जुलाई तक बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। इधर बाढ़ के पानी से डायवर्जन ध्वस्त होने के कारण मोतिहारी में ढाका-कुशमहवा पथ पर आवागमन ठप हो गया है।

ये भी देखें : अब रोने से करें अपना वजन कम, इस वक्त रोइए तो मिलेगा फायदा

अररिया रेलवे स्टेशन होकर ट्रेनों का परिचालन ठप हो चुका है

शनिवार को हालत यह हो गई कि जयनगर, झंझारपुर में पुल के ऊपर से नदी बह रही है। मधुबनी में शहरी क्षेत्र में बारिश से त्राहिमाम है तो पूर्णिया में रौटा से जगदल प्रसादपुर जाने वाली सड़क फुलेश्वरी गांव के पास कट गई है, जिससे प्रखंड मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। किशनगंज में बहादुरगंज ब्लॉक चौक के पास का डायवर्जन टूटने से अररिया समेत पूरे नेपाल से किशनगंज का संपर्क टूट गया है। अररिया रेलवे स्टेशन होकर ट्रेनों का परिचालन ठप हो चुका है।

नरकटियागंज स्टेशन पर भी पानी के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित है। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-सीतामढ़ी और नरकटियागंज रेल खंड पर कई जगह पटरियों के धंस जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट कर भेजा जा रहा है। कोसी बराज से 2.36 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण सुपौल में तटबंध के आसपास के गांवों में लोग दिन-रात जाग रहे हैं।

ये भी देखें : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए घर में ही रोज करें व्यायाम, नहीं करेगा हाथ,पैर व कंधा परेशान

बारिश-बाढ़ से मौत की खबरें आनी भी तेज हो गई हैं। सुपौल में नहर पुल के पास डूबे व्यक्ति का शव बरामद किया गया। किशनगंज में मौजाबाड़ी मदरसा टोला में बाढ़ के पानी में डूबकर बच्चे की मौत हो गई। छपरा में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से नगर के महमूद चौक के पास बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story