×

Union Cabinet Reshuffle: सीतारमण, रिजिजू और मेघवाल ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें फिर तेज

Union Cabinet Reshuffle News : नरेंद्र मोदी कैबिनेट में विस्तार की अटकलों के बीच बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जिसके बाद मंत्रिपरिषद में फेरबदल की ख़बरों को बल मिल रहा है।

Aman Kumar Singh
Published on: 4 July 2023 9:08 PM IST (Updated on: 4 July 2023 9:21 PM IST)
Union Cabinet Reshuffle: सीतारमण, रिजिजू और मेघवाल ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें फिर तेज
X
Union Cabinet Reshuffle (Social Media)

Union Cabinet Reshuffle News: केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच चर्चाओं का बाजार गरम है। दिल्ली में मंगलवार (04 जुलाई) को हलचल तेज हो गई। केंद्रीय मंत्रियों का भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेतृत्व से मिलने का सिलसिला जारी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) और अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की।

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक दिन पहले ही दिल्ली के प्रगति मैदान में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी। इस मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि, कैबिनेट के साथ एक सार्थक बैठक, जहां हमने विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 और बीजेपी के 2047 रोडमैप पर रणनीतिक चर्चा हुई।

कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों को ऐसे मिला बल

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी उन चुनावों की तैयारियों में जुटी है। बीजेपी आलाकमान ने कैबिनेट बैठक से पहले कई दौर की मीटिंग्स की। इन बैठकों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) सहित बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BL Santosh) मुख्य रूप से मौजूद रहे। इन तीनों नेताओं ने 28 जून को पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री के अमेरिका से लौटने के बाद लगातार बैठकों और मुलाकातों ने कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें को बल दिया।

इन 4 राज्यों में BJP ने बदले प्रदेश अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार (04 जुलाई) को चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए। पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और आंध्र प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष बदले गए हैं। पंजाब में जहां सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) तो तेलंगाना में जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy), आंध्र प्रदेश में डी पुरंदेश्वरी (D Purandeswari) तो झारखंड में बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।

इन 6 राज्यों में जल्द बदल सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष

जानकर बताते हैं कि, बीजेपी जल्द ही 6 अन्य राज्यों में भी नए अध्यक्षों का ऐलान कर सकती है। इनमें केरल (Kerala), हरियाणा (Haryana), जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir), कर्नाटक (Karnataka), गुजरात (Gujarat) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) शामिल हैं। बता दें, मोदी कैबिनेट में आखिरी बार फेरबदल और विस्तार 2021 में हुआ था।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story