TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शराब घोटले में पूर्व MLA सतविंदर राणा गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हरियाणा पुलिस ने शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक और जेजेपी नेता सतविंदर राणा को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।

Shreya
Published on: 14 May 2020 3:28 PM IST
शराब घोटले में पूर्व MLA सतविंदर राणा गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
X

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक और जेजेपी नेता सतविंदर राणा को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, सतविंदर राणा को पानीपत पुलिस की CIA टीम ने बुधवार देर रात चंडीगढ़ के सेक्‍टर तीन स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्‍टल से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: नशे से मचा कहर: टुकड़े-टुकड़े हुए बाप के, भाई को देख डरी बहन ने उठाया कदम

समालखा शराब घोटले मामले में जुड़ा है नाम

सीआईए पहले सतविंदर राणा को चंडीगढ़ के सेक्टर-3 पुलिस थाने ले गई। उसके बाद उन्हें पानीपत लेकर गई। पूर्व विधायक का नाम पानीपत के समालखा के एक गोदाम से शराब चोरी मामले से जुड़ा है। इस घोटाले से जुड़े किंगपिन भूपेंद्र समेत 6 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। सतविंदर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानि IPC की धारा 457/ 380/ 406 व 120 B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कांग्रेस की टिकट पर भी लड़ चुके हैं चुनाव

सतविंदर राणा ने जेजेपी की टिकट पर कलायत से विधानसभा चुनाव लड़ा था। इससे पहले वह राजौंद से दो बार विधायक भी रह चुके हैं। वो पहले जींद में थे और अब कैथल में है। बता दें कि राणा कांग्रेस की टिकट पर कालका से भी चुनाव लड़ चुके हैं। बता दें कि इस मामले में किंगपिन भूपेंद्र ने सोनीपत में आत्मसमर्पण किया था। उसके ठिकाने से 97 लाख रुपये बरामद हुए थे।

यह भी पढ़ें: हिंसक झड़प के बाद कई इलाकों में बंद की इंटरनेट सेवाएं, यहां से 93 लोग गिरफ्तार

समालखा में दर्ज हुई थी FIR

आपको बता दें कि 28 अप्रैल को सोनीपत के खरखौदा शराब घोटाले में समालखा में एक एफआईआर दर्ज हुई थी। कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के बीच पुलिस व आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने शराब माफिया के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया है। लॉकडाउन में शराब माफिया ने करोड़ों रुपये की शराब बेची है।

मामले की जांच के लिए गठित की गई SIT

गौरतलब है कि इस घोटाले का जड़ से पता लगाने के लिए मनोहर लाल सरकार द्वारा वरिष्ठ आईएएस टीसी गुप्ता की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की जा चुकी है। 31 मई तक एसआईटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। संभावना है कि इस घोटाले में बड़े रसूखदारों के बेनकाब हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी के नौ जिलों में कोरोना के 70 प्रतिशत मरीज, रिकवरी रेट बेहतर

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story