×

यूपी के नौ जिलों में कोरोना के 70 प्रतिशत मरीज, रिकवरी रेट बेहतर

कोरोना संक्रमण ने अब पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी जद में ले लिया है। यूपी के सभी 75 जिलों में अब कोरोना पॉजिटिल केस पाए जा चुके हैं। एक मात्र बचे जिले चंदौली में भी बुधवार को एक संक्रमित व्यक्ति मिला गया है।

Shreya
Published on: 14 May 2020 9:20 AM GMT
यूपी के नौ जिलों में कोरोना के 70 प्रतिशत मरीज, रिकवरी रेट बेहतर
X

लखनऊ: कोरोना संक्रमण ने अब पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी जद में ले लिया है। यूपी के सभी 75 जिलों में अब कोरोना पॉजिटिल केस पाए जा चुके हैं। एक मात्र बचे जिले चंदौली में भी बुधवार को एक संक्रमित व्यक्ति मिला गया है। राज्य के 75 जिलों में से आ चुके हैं, से नौ जिलों में कोरोना वायरस की गिरफ्त मजबूत हो गई है।

नौ जिलों में कोरोना के कुल 70 प्रतिशत मरीज

इन नौ जिलों में कोरोना के कुल संक्रमितों के 70 प्रतिशत मरीज मिले हैं। इन जिलों में सख्ती के बावजूद मरीज मिल रहे हैं। बाकी 66 जिलों में अब तक 30 प्रतिशत मरीज मिले हैं। राहत देने वाली यह बात है कि उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से काफी अच्छा है। यहां अब तक मिले 3614 मरीजों में से 1759 स्वस्थ हो चुके हैं जो कि करीब 49 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, किए गए ये बदलाव

आगरा में पाए गए सबसे अधिक 779 मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक कुल 3728 मरीज पाए जा चुके हैं। सर्वाधिक 779 मरीज आगरा में पाए जा चुके हैं। इनमें से नौ जिलों में ही 2514 मरीज पाए गए हैं जिसमें आगरा में 779, कानपुर में 302, लखनऊ में 266, मेरठ में 264, नोएडा में 233, सहारनपुर में 204, फिरोजाबाद में 194, गाजियाबाद में 146 और मुरादाबाद में 126 मरीज मिले हैं। ये जिले शुरुआत से ही स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।

UP में करीब 87 लोगों की हुई मौत

अब तक यूपी में करीब 87 लोगों की हुई मौत में से केवल आगरा में ही 25, मेरठ में 14 और कानपुर में छह लोगों की मौत हुई है। कोरोना का संक्रमण सर्वाधिक इन्हीं जिलों में समस्या का सबब बना हुआ है। लॉकडाउन के साथ-साथ तमाम उपायों के बावजूद इन जिलों में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम को मेरठ, आगरा, सहारनपुर और लखनऊ में आकर व्यवस्था को दुरुस्त करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण की PC से पहले ही जान लें आर्थिक पैकेज में किन्हें मिलेगी रियायत

राज्य में अब तक कोरोना के पाए गए कुल 3758 मरीज

यही नहीं, अब कुछ क्षेत्रों में जरूरत के अनुसार कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है। बाकी जिलों में करीब 1100 मरीज मिले हैं जो कि कुल मरीजों का 30 फीसद है। प्रदेश में बुधवार को 116 नए कोरोना संक्रमित मिले और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में अब तक कुल 3758 मरीज पाए जा चुके हैं, जबकि 87 लोगों ने दम तोड़ दिया है। अभी तक 1965 संक्रमित लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

राज्य में अब तक मिले मरीजों में सर्वाधिक 21 से 40 वर्ष तक के 48.2 फीसद यानी 1783 युवा हैं। वही 41 से 60 आयु वर्ग के 26.1 प्रतिशत यानी 965 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। नवजात शिशु से 20 वर्ष तक के 17.6 फीसद बीमार हैं। वही सबसे कम 7.9 प्रतिशत बुजुर्ग कोरोना संक्रमित हैं।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें: निकली बंदूक-हुई लूट: लॉकडाउन में बेखौफ बदमाश, किया ये कांड

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story