×

ऐसे करनी होगी सफाई: कोरोना को अगर करना है घर से दूर, जारी हुई गाइडलाइंस

किचन और घर की सफाई करते समय रियूजेबल या डिस्पोजेबल ग्लब्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस तरह आप जमीन की सतह पर वायरस के ट्रांसमिशन से बच सकते हैं।

Shreya
Published on: 27 Aug 2020 2:09 PM IST
ऐसे करनी होगी सफाई: कोरोना को अगर करना है घर से दूर, जारी हुई गाइडलाइंस
X
keep your kitchen and home clean

नई दिल्ली: देश में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। इस बीच भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की तरफ से गाइडलाइंस जारी की गई है, जिससे आप कोरोना वायरस ट्रांसमिशन से बच सकते हैं। गाइडलाइंस में कहा गया है कि किचन और घर की सफाई करते समय रियूजेबल या डिस्पोजेबल ग्लब्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस तरह आप जमीन की सतह पर वायरस के ट्रांसमिशन से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के विदेश सचिव ने क्यों कहा- ‘इंडिया फर्स्ट की रणनीति पर चलेंगे’, यहां जानें

FSSAI ने जारी की गाइडलाइन्स

FSSAI द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस में कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन से सावधानी बरतने के लिए अपनाई जाने वाली हिदायतों के बारे में बताया गया है।

यह भी पढ़ें: विधायक-डीएम की फर्जी आईडी: ऐसे चल रहा फर्जीवाड़ा, सामने आई सच्चाई

Clean your kitchen

कैसे करें घर और किचन की सफाई?

रोजाना किचन काउंटर, स्लैब्स और स्टोव की सफाई पानी और डिटरजेंट से ठीक से करना चाहिए।

खाना बनाने के बाद किचन काउंटर और स्टोव को साफ और डिसइंफेक्ट करना चाहिए।

खाना खाने के बाद किचन के जरूरी बर्तन या सामान को साबुन या फिर डिटरजेंट और पानी से धोना चाहिए।

Center for Disease Control and Prevention के मुताबिक, घर या किचन को साफ या डिसइंफेक्ट करते समय रियूजेबुल या डिस्पोजेबल ग्लोव्स पहनना चाहिए।

यह भी पढ़ें: SGPGI का सख्त कदम: कोरोना मरीजों के लिए किया ये ऐलान, अलग की गई व्यवस्था

सफाई खत्म करने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से 20 सेकेंड तक धोएं।

इसके अलावा घर में अगर कोई होम क्वारनटीन हो तो उसके कॉन्टैक्ट में आए जगह को साफ और डिसइंफेक्ट किया जाना चाहिए।

रोजाना उसके कमरे की सफाई के लिए एक फीसद सोडियम हाइपोक्लोराइट युक्त कीटाणुनाशक का उपयोग करना चाहिए।



यह भी पढ़ें: सुशांत केस: रिया और उनके परिवार को खतरा, वीडियो शेयर कर की ये अपील

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story