×

क्वारनटीन में गब्बर की फुल मस्ती, कैच पकड़ने की दे रहे ट्रेनिंग

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिखर धवन तीन टेनिस की गेंदें एकसाथ लेकर कैच प्रैक्टिस कर रहे हैं।

Aradhya Tripathi
Published on: 29 March 2020 2:33 PM IST
क्वारनटीन में गब्बर की फुल मस्ती, कैच पकड़ने की दे रहे ट्रेनिंग
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दहशत इतनी बढ़ रही है कि दुनिया भर में अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। कोरोना वायरस के खौफ के बीच क्रिकेटर्स इस मुश्किल हालात से लड़ने के लिए लोगों को हिम्मत दे रहे हैं। टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिखर धवन तीन टेनिस की गेंदें एकसाथ लेकर कैच प्रैक्टिस कर रहे हैं।

तीन गेंद को एक साथ कैच करते धवन

वीडियो में धवन जिस तरह कंट्रोल के साथ एक के बाद एक गेंदें हवा में उछालकर कैच कर रहे वह काफी रोमांचित करने वाला है। धवन ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हाय फ्रेंड्स, मैंने अपना ज्यादातर समय घर पर ही बिताने और कुछ नया सीखने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें- लापरवाही : कंटेनरो में भूसे की तरह भरकर गंतव्य को भेजे जा रहे राहगीर

घर बैठै कैचिंग प्रैक्टिस भी हो रही है।' इससे पहले शिखर धवन बेटे जोरावर के साथ बॉक्सिंग करते हुए भी नजर आए। वीडियो को शेयर करते हुए धवन ने लिखा, 'मेरे बेटे के साथ मॉर्निंग सेशन।'

इससे पहले भी कर चुके वीडियो पोस्ट

कुछ समय पहले शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो शिखर धवन में घर में बैठकर कपड़े धो रहे थे। धवन कपड़े धो रहे थे तो वहीं उनकी पत्नी आयशा मेकअप कर रही थीं। इस दौरान एक गाना भी बज रहा था जिसके बोल हैं, 'जब से हुई है शादी आंसू बहा रहा हूं आफत गले पड़ी है उसको निभा रहा हूं।'

ये भी पढ़ें- अपने कल को देखने के लिए हम अपने आज को करें सुरक्षित : पद्म श्री डॉ अरुणिमा

इस वीडियो पर ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद में शिखर धवन के जोड़ीदार रह चुके डेविड वॉर्नर ने भी कमेंट कर चुटकी ली वॉर्नर ने कहा, 'मैं तुम्हे सुन रहा हूं।'

लोगों से की मदद की अपील

आपको बता दें कि शिखर धवन ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा था कि वह कोरोनावायरस के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में मदद करें और कोरोनावायरस से लड़ाई में मदद करें।

ये भी पढ़ें- नोएडा में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 31, बरेली में पाया गया पहला व्यक्ति

धवन ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा था, 'मुझे पूरा यकीन है कि आप लोग घर पर हैं और सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं। मुझे आप लोगों से यही अपील करनी थी कि आगे बढ़ें और सरकार के कोष में दान दें।'

हमें मिल कर लड़ना चाहिए

ये भी पढ़ें- अमेरिका खतरे में: एक दिन में 19,000 नए केस, नहीं मान रहे ट्रंप

धवन ने कहा था 'प्रधानमंत्री राहत कोष है, हर राज्य सरकार के अपने कोष हैं। मुझे ऐसा लगता है कि हमें इस वक्त एक साथ मिलकर काम करना चाहिए और जिससे जितना बने योगदान देना चाहिए ताकि इंसानियत के तौर पर हम अपने देश को इससे बचा सकें।'

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story