×

गणेश उत्सव पर ग्रहण: इस बार मनाया जायेगा ऐसे, नहीं मिलेंगी बप्पा की ये मूर्तियां

गणेश चतुर्थी 22 अगस्त से शुरू हो रही है । महाराष्ट्र का गणेश महोत्सव काफी लोकप्रिय है। लेकिन इस बार महाराष्ट्र में गणेश महोत्सव काफी साधारण तरीके से मनाया जायेगा। गृह विभाग ने इस साल गणेश उत्सव को लेकर एक निर्देश जारी किया है।

Suman  Mishra
Published on: 11 July 2020 8:30 PM IST
गणेश उत्सव पर ग्रहण: इस बार मनाया जायेगा ऐसे, नहीं मिलेंगी बप्पा की ये मूर्तियां
X

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी का असर त्यौहार पर पड़ने लगा है। इस बार गणेश चतुर्थी 22 अगस्त से शुरू हो रही है । महाराष्ट्र का गणेश महोत्सव काफी लोकप्रिय है। लेकिन इस बार महाराष्ट्र में गणेश महोत्सव काफी साधारण तरीके से मनाया जायेगा। गृह विभाग ने इस साल गणेश उत्सव को लेकर एक निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी मंडलों को संबंधित नगरपालिका या स्थानीय प्राधिकरण से पूर्व अनुमति लेनी ही होगी।

महाराष्‍ट्र होम डिपार्टमेंट की ओर से जारी की गई एसओपी के अनुसार, घर के लिए गणेश प्रतिमा अधिकतम 2 फुट की होनी चाहिए। लोग घर पर ही गणेश महोत्‍सव की पूजा करें। वहीं अगर किसी को प्रतिमा खरीदनी है तो पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी की मूर्तियों को प्राथमिकता दें।

यह पढ़ें...सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले में इस राज्य ने बनाया रिकार्ड, यूपी इस नम्बर पर

गाइडलाइन...

सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर को देखते हुए इस बार गणेश महोत्‍सव एकदम साधारण तरीके से मनाया जाएगा। गणेश महोत्‍सव के पंडालों में गणेश प्रतिमा चार फुट से ज्‍यादा ऊंची नहीं लगाई जाएगी। लोग इस बार घर के अंदर ही गणेश महोत्‍सव का आयोजन और घर के अंदर ही विसर्जन करने की कोशिश करें।

सामाजिक सेवा की पहल

ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो नजदीकी कृत्रिम तालाब में विसर्जन करें। 2021 की माघी गणपति तक विसर्जन स्थगित करना चाहिए. लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बजाय, कृपया रक्तदान शिविर जैसी सामाजिक सेवा की पहल करें। आयोजन के लिए दान पर जोर न दें। केवल स्वैच्छिक दान ही लें।

यह पढ़ें..चीन ने लिया आतंकियों का सहारा, ऐसे कर रहा भारत के खिलाफ इस्तेमाल

लालबागचा इस बार गणपति उत्सव नहीं

इस बीच महाराष्ट्र के गणपति पंडालों में शुमार लालबागचा ने फैसला किया है कि कोरोना संकट को देखते हुये इस बार गणेश महोत्सव का आयोजन नहीं किया जायेगा। लालबागचा मंडल ने फैसला किया है कि इस बार गणपति उत्सव को आरोग्य उत्सव के तौर पर मनाया जायेगा। कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार की मदद की जायेगी। अगर छोटी मूर्ति भी लाई जाती है तो बप्पा के दर्शन के लिए भी बड़ी तादाद में लोग जमा होंगे। ऐसे में लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस साल न ही कोई मूर्ति होगी, न ही मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story