Gangster Sanjeev Jeeva: गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या पर कपिल सिब्बल ने अमित शाह से पूछा- 'क्या आप चिंतित नहीं हैं?'

Gangster Sanjeev Jeeva: राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। सिब्बल ने पुलिस हिरासत में लोगों की हत्या मामले पर अमित शाह से सवाल पूछे।

Aman Kumar Singh
Updated on: 8 Jun 2023 11:36 AM GMT
Gangster Sanjeev Jeeva: गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या पर कपिल सिब्बल ने अमित शाह से पूछा- क्या आप चिंतित नहीं हैं?
X
कपिल सिब्बल और अमित शाह (Social Media)
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Gangster Sanjeev Jeeva: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक अदालत में बुधवार को गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा (Sanjeev Maheshwari Jeeva Murder) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मर्डर केस पर अब सियासत गर्माने लगी है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने गुरुवार (08 जून) को यूपी पुलिस की हिरासत में लोगों की हत्या पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर निशाना साधा। उन्होंने गृह मंत्री से पूछा कि, 'क्या वो ऐसी घटनाओं से चिंतित हैं?'

गौरतलब है कि, यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी संजीव माहेश्वरी जीवा की लखनऊ की एक अदालत परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के एक दिन बाद सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अमित शाह पर निशाना साधा। बता दें, अचानक हुई इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी सहित एक 2 वर्षीय बच्ची घायल हो गई थी। घायलों का इलाज चल रहा है।

'आपको चिंता नहीं है? हमें हैं !'
दरअसल, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने आज एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि 'कैसे और क्यों? यूपी (2017-2022) में पुलिस हिरासत में 41 लोगों की हत्या हुई। हाल ही में संजीव माहेश्वरी जीवा की लखनऊ कोर्ट में पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuriya) को दिल्ली के तिहाड़ जेल में गोली मार दी गई। अमित जी: आपको चिंता नहीं है? हमें हैं!'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story