×

FASTag वालों के लिए खुशखबरी: अब एक मिस्ड कॉल पर मिलेगी ये बड़ी सुविधाएं

नए साल की शुरुआत के साथ ही NHAI ने यात्रा करने वाले FASTag यूजर्स को सुविधा दी है, जिससे वह आसानी से अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी ले सकेंगे।

Shivani Awasthi
Published on: 17 Jan 2020 1:00 PM IST
FASTag वालों के लिए खुशखबरी: अब एक मिस्ड कॉल पर मिलेगी ये बड़ी सुविधाएं
X

दिल्ली: नए साल की शुरुआत के साथ ही NHAI ने यात्रा करने वाले FASTag यूजर्स को सुविधा दी है, जिससे वह आसानी से अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी ले सकेंगे। इसके लिए फास्टैग यूजर्स को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से दिए गये नम्बर पर मिस कॉल करनी होगी। ध्यान रहे कि ये सुविधा केवल ऐसे NHAI FASTag यूजरों के लिए उपलब्‍ध होगी जो एनएचएआई प्रीपेड वॉलेट से लिंक्ड हैं। इसका मतलब ये हुआ कि ऐसे NHAI FASTag जो विभिन्‍न बैंकों से जुड़े हैं, वे फिलहाल इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकेंगे

क्या है फास्टैग और कैसे करेगा काम?

-दरअसल, सरकार के आदेश के बाद टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए फास्टैग अनिवार्य हो गया है।

– फास्टैग टोल टैक्स कलेक्शन के लिए प्रीपेड रिचार्जेबल टैग है, जिसके जरिए ऑटोमैटिक पेमेंट हो जाती है।

ये भी पढ़ें: फास्टैग के बाद अब स्पीड पर लगाम, शुरू हो गया अभियान, जानिए क्या होगा लाभ

– अगर आपकी गाड़ी में फास्टैग है तो आपको टोल पर रुकने की जरूरत नहीं होगी, टोल से गुजरते समय ही टोल कट जाएगा।

– आपकी गाड़ी पर लगे फास्टैग से लिंक्ड आपके बैंक खाते से टैक्स डिडक्ट हो जाएगा।

FASTag: लेन का एक चौथाई हिस्सा बनेगा हाइब्रिड, लोगों को 1 महीने की राहत

– बता दें कि फास्टैग में एक्सपायरी डेट नहीं होती और यह तब तक खराब नहीं होते, जब तक टोल पर रीडेबल होते हैं।

– आप फास्टैग को 22 सर्टिफाइड बैंकों के पॉइंट ऑफ सेल और चुनिंदा बैंक शाखाओं से खरीदा सकते हैं। यह ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: फास्टैग चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट! यहां हो रही अवैध वसूली, वायरल हुआ ये वीडियो

मिस्ड कॉल अलर्ट की सुविधा:

फास्टैग यूजर्स को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +91-8884333331 इस नंबर पर मिस कॉल देनी होगी और उन्हें उनके बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जाएगी। मिस्ट कॉल अलर्ट की ये सुविधा पूरी तरह से फ्री है और यूजर्स इसका इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं।

अब 1 दिसंबर से बिकने वाले 4-पहिया वाहनों में अनिवार्य FASTag

ये भी पढ़ें: भारत की सबसे अमीर मस्जिदें: इनकी संपत्ति जान दंग रह जाएंगे आप

इतना ही नहीं फास्टैग ऐप के लिए भी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है, हालाँकि ये सुविधा सिर्फ उनके लिए है जो एनएचएआई प्रीपेड वॉलेट से लिंक्ड हैं।

जानें फास्टैग से जुड़ी ख़ास बातें:

भारत में 13 बैंक खातों को फ़ास्टैग ऐप से जोड़ा जा सकता है। बता दें कि अगर आपके वॉलेट से एक से अधिक गाडि़यों के नंबर लिंक हैं तो ऐसे में मिस कॉल देने पर सभी गाडि़यों का कुल बैलेंस बताया जाएगा। लेकिन उसके बाद रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर एक और एसएमएस आएगा जिसमें जिस गाड़ी का बैलेंस सबसे कम है, उसकी जानकारी होगी।

ये भी पढ़ें: एक झटके में बनी 20 हजार गर्लफ्रेंड, अब एक जाएगी चांद पर

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story