×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाक ने चीन के साथ मिलकर भारत के खिलाफ रची ये बड़ी साजिश, जानें इसके बारें में

उन्होंने कहा, ‘हमने पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र में सभी ऐसी परियोजनाओं को लेकर पाकिस्तान और चीन के सामने लगातार अपना विरोध जताया है और चिंता रखी है।’

Aditya Mishra
Published on: 20 May 2020 3:50 PM IST
पाक ने चीन के साथ मिलकर भारत के खिलाफ रची ये बड़ी साजिश, जानें इसके बारें में
X

नई दिल्ली: पाकिस्तान और चीन मिलकर भारत के खिलाफ लगातार साजिशें रचने में जुटे हुए हैं। गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान की तरफ से चीन की बांध बनाने का ठेका देना इसकी कड़ी का हिस्सा है। मामला संज्ञान में आने के बाद भारत सरकार ने इस पर कड़ा एतराज जताया है।

सरकार की तरफ से पाकिस्तान से कहा गया है कि उसके (पाकिस्तान के) अवैध कब्जे वाले क्षेत्र में ऐसी परियोजनाएं शुरू करना सही नहीं है।

गायब हुए इमरान खान: विपक्ष हुआ हमलावर, पाकिस्तान में बवाल

यहां आपको बता दें पाकिस्तान सरकार ने डायमर-भाषा बांध के निर्माण के लिए चीन की एक सरकारी कंपनी और अपनी प्रभावशाली सेना के वाणिज्यिक अंग के साथ 442 अरब रुपये का करार किया हैं।

भारत सरकार की तरफ से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि ‘हमारा रुख सतत और स्पष्ट रहा है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों का पूरा क्षेत्र भारत का अविभाज्य रंग रहा है, है और रहेगा।’

उन्होंने कहा, ‘हमने पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र में सभी ऐसी परियोजनाओं को लेकर पाकिस्तान और चीन के सामने लगातार अपना विरोध जताया है और चिंता रखी है।’

कांपे PM इमरान: करीबी नेता की हुई ऐसी मौत, पाकिस्तान में खौफ का माहौल

यह भारत का अभिन्न अंग

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के वरिष्ठ राजनयिक को अदालत के इस आदेश के विरुद्ध कड़ी आपत्ति जताते हुए एक कड़ा विरोध पत्र सौंपा था। इसमें इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्रों सहित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का समूचा क्षेत्र भारत का अभिन्न अंग है।

पिछले सप्ताह भी भारत ने तब पाकिस्तान के सामने उसके अवैध एवं जबरन कब्जे वाले क्षेत्र में बदलाव लाने की उसकी कोशिश के प्रति अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया था। जब वहां की शीर्ष अदालत ने गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने की अनुमति दी थी।

इन्हें पाकिस्तान करता है सलाम, आइए जाने कौन है ये महान इंसान



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story