TRENDING TAGS :
सोना-चांदी हुआ बहुत सस्ता, मार्केट में तेजी से बदल रहे दाम
वैश्विक महामारी के इस दौर में सोने की कीमतों में लगातार उछाल और गिरावट देखी जा रही है। बीते मंगलवार को सोने की कीमतों में आई गिरावट के बाद आज फिर कीमतों में उछाल देखने को मिली है।
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी के इस दौर में सोने की कीमतों में लगातार उछाल और गिरावट देखी जा रही है। बीते मंगलवार को सोने की कीमतों में आई गिरावट के बाद आज फिर कीमतों में उछाल देखने को मिली है। आज यानी 20 मई बुधवार सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोना महंगा हो गया है। अब 10 ग्राम हॉलमार्क सोने के लिए 47356 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं इससे पहले मंगलवार को सोने के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। सोना लगभग 48000 रुपये से 46966 रुपये पर आ गया था। हालांकि ऐसे में चांदी की कीमते एक बार फिर गरम हो गई हैं। सुबह के कारोबार में चांदी 1515 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल के साथ तेजी आई है।
ये भी पढ़ें.... कश्मीर में ताबड़तोड़ गोलियां: सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब, जारी है मुठभेड़
14 मई से और तेजी पकड़ी
बीते 10 कारोबारी दिनों में सोना 45743 रुपये प्रति 10 ग्राम से उछाल लगाकर 48000 के आस-पास पहुंचा और एक ही दिन एक हजार से ज्यादा का नुकसान झेलकर 46966 पर आ गया।
इससे पहले 5 मई 2020 को 24 कैरेट सोने का मूल्य 45743 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके बाद 8 मई को 46221 पर पहुंच गया, लेकिन इसने 14 मई से और तेजी पकड़ ली है। इस दिन यह 46246 पर पहुंचा।
वहीं इसके अगले दिन यह नया इतिहास लिखते हुए 46791 और 18 मई को ऑलटाइम 47948 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई लेवल पर बैठ गया, लेकिन अगले दिन ही इस शिखर से सोना बुरी तरह लुढ़क कर 46966 रुपये पर आ गया।
और आज यानी बुधवार 20 मई को एक बार फिर 527 रुपये की छलांग लगाकर सोना 47365 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें....बहुत अमीर शख्स: दौलत का है ये भगवान, बना हुआ सबके लिए एक रहस्य
बढ़कर 47,470 रुपये प्रति 10 ग्राम
बता दें, मांग में मजबूती की वजह से बुधवार को वायदा बिजनेस में सोने के दाम 220 रुपये बढ़कर 47,270 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून के लिए सोने का अनुबंध 220 रुपये या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 47,470 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
इन दामों पर आज 11,420 लॉट के लिए बिजनेस हुआ। वहीं अगस्त डिलीवरी के लिए सोना वायदा 197 रुपये या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10071 लॉट के लिए बिजनेस हुआ। वहीं वैश्विक स्टेटस पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.42 प्रतिशत बढ़कर 1,753 डॉलर प्रति औंस हो गया।
ये भी पढ़ें....कांपे PM इमरान: करीबी नेता की हुई ऐसी मौत, पाकिस्तान में खौफ का माहौल
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।