TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सोने की कीमत में भारी बढ़ोत्तरी, चांदी भी हुई महंगी, जानिए नई कीमत

सोना खरीदने की चाह रखने वालों के लिए बुरी खबर है। विश्व में कीमतें और बढ़ने की आशंका में सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की मांग तेजी रही और दिल्ली में यह करीब 170 रुपये चढ़कर 35,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Dharmendra kumar
Published on: 18 July 2019 6:00 PM IST
सोने की कीमत में भारी बढ़ोत्तरी, चांदी भी हुई महंगी, जानिए नई कीमत
X

नई दिल्ली: सोना खरीदने की चाह रखने वालों के लिए बुरी खबर है। विश्व में कीमतें और बढ़ने की आशंका में सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की मांग तेजी रही और दिल्ली में यह करीब 170 रुपये चढ़कर 35,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 910 रुपए की बड़ी छलांग लगाकर करीब पांच महीने के उच्चतम स्तर 41,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

यह भी पढ़ें...वायरल हो रही बाढ़ में 3 महीने के मासूम की तस्वीर, सच्चाई जानकर रो देंगे आप

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरकर 1,422 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी बढ़कर 16.17 डॉलर प्रति औंस पर रही।

सोने की नई कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश : 170-170 रुपये बढ़कर 35,670 रुपये और 35,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,400 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही।

यह भी पढ़ें...ये ‘फ्लॉप सेलेब्रिटी’ रियल लाइफ में उड़ाते हैं करोड़ों, 3 खान स्टार भी हैं शामिल

चांदी भी चमकी

वहीं, चांदी हाजिर 910 रुपये की बढ़त के साथ 41,100 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलिवरी वाली चांदी 1,009 रुपये बढ़कर 40,406 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाल एवं बिकवाल क्रमश : 81,000 रुपये और 82,000 रुपये प्रति सैकड़ा के स्तर पर स्थिर रहा।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story