×

सोना हुआ बहुत सस्ता: इतने ज्यादा गिर गए दाम, जल्दी से देखें आज के दाम

सोने की कीमतों(Gold Price Today) में 1100 रुपये असल में 2.3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। जिसके चलते शुक्रवार को MCX पर सोना वायदा फ्लैट 46190 प्रति 10 ग्राम पर था।

Vidushi Mishra
Published on: 22 Feb 2021 11:45 AM IST
सोना हुआ बहुत सस्ता: इतने ज्यादा गिर गए दाम, जल्दी से देखें आज के दाम
X
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) अप्रैल का सोना का फ्यूचर ट्रेड 123.00 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 46,320.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

नई दिल्ली: सोने-चांदी के दामों में इस सप्ताह के पहले दिन यानी आज सोमवार को तेज-तरावट देखने को मिली है। ऐसे में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) अप्रैल का सोना का फ्यूचर ट्रेड 123.00 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 46,320.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है। और चांदी का मार्च (Silver Price Today) का फ्यूचर ट्रेड 394.00 रुपये की तेजी के साथ 69,406.00 रुपये के लेवल पर है। जानकारी देते हुए बता दें जनवरी से लेकर अब तक सोने के दामों में करीब 4000 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें...पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस की सरकार, नारायणसामी नहीं साबित कर पाए बहुमत

सोने की कीमतों में गिरावट

बीते सप्ताह में सोने की कीमतों(Gold Price Today) में 1100 रुपये असल में 2.3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। जिसके चलते शुक्रवार को MCX पर सोना वायदा फ्लैट 46190 प्रति 10 ग्राम पर था।

बीते साल के रिकॉर्ड लेवल 56,200 से तुलना करें, तो सोने में अब तक 10 हजार रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है। इस पर ब्लूमबर्ग के अनुसार, बृहस्पतिवार के रूप में, इस वर्ष के लिए सोने की शुरुआत 1991 के बाद सबसे खराब थी।

Gold फोटो-सोशल मीडिया

राजधानी में सोने-चांदी की कीमतें

22 कैरेट गोल्ड का भाव - 45420 रुपये

24 कैरेट गोल्ड का भाव - 49450 रुपये

सिल्वर प्राइस - 69000 रुपये

ये भी पढ़ें...UP Budget 2021 Live: योगी सरकार ने किया किसानो के लिए बड़ा एलान

अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें

अंतरर्राष्ट्रीय बाजार को देखे तो आज यहां भी सोने में तेजी देखने को मिली है। ऐसे में अमेरिका में सोने का कारोबार 0.34 डॉलर की तेजी के साथ 1,784.54 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ है। साथ ही चांदी 0.15 डॉलर की तेजी के साथ 27.43 डॉलर के लेवल पर है।

आ गया है सही समय

इस बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये सही समय हो सकता है। साथ ही कई विश्लेषकों का कहना है कि सोने की कीमतों में कमी के कारण जबरदस्त खरीदारी हो सकती है। ग्राहकों को यह आकर्षित कर रही है। सोने में अभी भी मौद्रिक नीति जारी रखने और इस साल कम ब्याज दरों का उन्हें फायदा उठाना चाहिए।

ऐसे में इस साल सोना बीते कई महीनों में 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि महामारी कोरोना के दौर में ये 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। कई विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का टीका लगने की शुरुआत के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है।

ये भी पढ़ें...पेट्रोल-डीजल ने रुलाया: विरोध में उतरी कांग्रेस, साइकिल से ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story