×

रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: रेलवे ने चलाईं 40 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है कि किसानों की सहमति के बाद अब 40 ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया गया है। लेकिन अभी भी कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनें आंशिक रूप से भी रद्द हैं।

Newstrack
Published on: 24 Nov 2020 8:50 AM IST
रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: रेलवे ने चलाईं 40 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
X
रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है कि किसानों की सहमति के बाद अब 40 ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है। लेकिन अभी भी कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है।

नई दिल्‍ली: भारतीय रेलवे ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन की वजह से पंजाब से होकर जाने वाली ट्रेनों कर रद्द कर दिया था। लेकिन अब यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने पंजाब से होकर जाने वाली 40 ट्रेनों को फिर से चला दी हैं।

भारतीय रेलवे फिलहाल ट्रेनों को अधिकतम 60 किमी की रफ्तार से ही चलाने का फैसला लिया है। रेलवे का मकसद यह है कि बहुत दिनों से जिन ट्रेन पटरियों पर लोग जमा थे, तो वहां की स्थिति ठीक है या नहीं। अगर ट्रैक बिल्कुल ठीक पाए गए तो पहले जैसे ही ट्रेनें अपनी रफ्तार दौड़ेंगी।

24 सितंबर से किसानों का आंदोलन

गौरतलब है कि शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और किसान संगठनों के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक में रेल रोको आंदोलन को 23 नवंबर 2020 से 15 दिन के लिए रोकने पर आम सहमति बनी थी। इसके बाद रेलवे ने पंजाब के लिए 40 ट्रेनों को चला दिया है। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन 24 सितंबर से रेल रोको आंदोलन कर रहे थे।

ये भी पढ़ें...भयानक हादसे से कांपा देश: गंगा नदी में डूबा जहाज, कई लोग लापता, मचा हाहाकार

भारतीय रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है कि किसानों की सहमति के बाद अब 40 ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है। लेकिन अभी भी कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनें आंशिक रूप से भी रद्द हैं।

Indian Railway

ये भी पढ़ें...सेना ने की बड़ी साजिश नाकाम: मार गिराया पाकिस्तानी आतंकी, कांपे दहशतगर्द

किसानों से बैठक के बाद पंजाब सरकार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था। इस पत्र में कहा था कि ट्रेनों का संचालन नहीं होने से जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों को जरूरी सामान की आपूर्ति में परेशानी। इसके अलावा पंजाब के पॉवर प्लांट को भी कोयले की जरूरत है। इस पत्र के जवाब में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि पंजाब में ट्रेनों का संचालन तभी शुरू किया जाएहा, जब राज्‍य की सरकार सभी ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

ये भी पढ़ें...नगरोटा एनकाउंटर: भारत ने पाकिस्तान को सौंपे सबूत, दुनिया के सामने आया सच

शुरू हुईं ट्रेनों की सूची

1. 02057 नई दिल्ली-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल

2. 02903 मुंबई सेण्ट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल

3. 02237 बिलासुपर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल

4. 03007 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल

5. 02058 ऊना हिमाचल-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल

6. 03308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल

7. 03255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ एक्सप्रेस स्पेशल

8. 03256 चंडीगढ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस स्पेशल

9. 05098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल

10. 05097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल

11. 04656 फ़िरोजपुर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल

12. 04655 पटना-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल

13. 02331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल

14. 02332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल

15. 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल

16. 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल

17. 04624 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल

18. 04623 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल

19. 05251 दरभंगा-जलंधर एक्सप्रेस स्पेशल

20. 05252 जलंधर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल

21. 09027 बांद्रा टर्मिनस –जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल

22. 09028 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल

23. 05531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल

24. 05532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल

25. 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल

26. 02588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल

27. 04612 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल

28. 04611 वाराणसी-माता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल

29. 02231 लखनऊ-चंड़ीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल

30. 02232 चंड़ीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल

31. 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल

32. 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल

33. 02919 अम्बेडकरनगर-श्री माता वैष्णों देवी कटडा एक्सप्रेस स्पेशल

34. 02920 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस स्पेशल

35. 01449 जबलपुर- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल

36. 01450 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल

37. 09803 कोटा- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल

38. 09804 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल

39. 02462 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल

40. 02461 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story