TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आफत में चीन: अब भारत में नहीं आएगा चाईनीज आईटम, ये है योजना

मोदी सरकार ने मोबाइल में प्रयोग होने वाले 59 चीनी एप को प्रतिबंधित किया था। अब मोदी सरकार ने एक और प्रभावी कदम उठाते हुए चीनी निवेश और चीनी सामान के आयात पर धीरे-धीरे शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

Newstrack
Published on: 22 July 2020 1:55 PM IST
आफत में चीन: अब भारत में नहीं आएगा चाईनीज आईटम, ये है योजना
X

नई दिल्ली: भारत-चीन की सीमा गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद से देश में चीन के खिलाफ काफी गुस्सा है। अब यह गुस्सा चीनी सामान का बहिष्कार के रूप में निकल रहा है। देश भर में चीनी समान के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन होने के साथ ही मोदी सरकार भी आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने और चीनी प्रोडक्ट के इम्पोर्ट पर रोक लगाने के लिए कई रणनीति तैयार कर रही है।

रोजमर्रा के चीनी सामानों पर भारी भरकम टैक्स

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने मोबाइल में प्रयोग होने वाले 59 चीनी एप को प्रतिबंधित किया था। अब मोदी सरकार ने एक और प्रभावी कदम उठाते हुए चीनी निवेश और चीनी सामान के आयात पर धीरे-धीरे शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। भारत सरकार चीन से आयात किए जाने वाले कई रोजमर्रा के सामानों पर भारी भरकम टैक्स लगाएगी। जो अगले पांच साल के लिए लागू रहेंगे। इसके साथ सरकार ने चीन से आयात होने वाले प्रोडक्ट पर पूरी तरह पाबंदी लगाने के लिए इन्हें दो कैटेगरी में बांटा है, जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है।

ये भी देखें: अमृतसर का अनोखा शिवमंदिर जहां सूर्यदेव खुद करते हैं पहली पूजा

सरकार ने दो कैटेगरी में बांटा इंपोर्ट किये जाने वाले सामानों को

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जितने भी सामान इंपोर्ट करते हैं उन्हें सरकार ने दो कैटेगरी में बांटा जाएगा। साथ ही, सरकार ने इन दोनों के लिए अलग-अलग रणनीति तैयार की है। पहली कैटेगरी में कम कीमत, ज्यादा वाल्यूम वाले आइटम जैसे रोजमर्रा में उपयोग होने वाले सामान, किचन में उपयोग होने वाले प्रोडक्ट, स्टेशनरी आदि। ये वैसे आइटम हैं जो वैल्यू टर्म में काफी कम होते हैं लेकिन वाल्युम टर्म में बहुत ज्यादा हैं। इन्हें 'लो वैल्यू हाई वाल्यूम' कहा जाता है। जिसके लिए सरकार ने पांच रणनीति तैयार की है जिस पर काम भी शुरू कर दिया गया है।

ये भी देखें: 12वीं के छात्र ने वृद्ध रोगियों के लिए उठाया बड़ा कदम, सभी कर रहे तारीफ

मोदी सरकार की ये है रणनीति जिसके मुख्यबिंदु

- लग सकती है सस्ते इंपोर्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी, सेफगार्ड ड्यूटी

-इम्पोर्ट होने वाले सामान की समय-समय पर होगी समीक्षा

-काउंटर वेलिंग ड्यूटी भी लगा सकती है सरकार

-इंपोर्ट पर टेक्नीकल स्टेंडर्ड शर्तें होंगी लागू

-डोमेस्टिक प्रोडक्शन पर देगी इंसेंटिव

ये भी देखें: पत्रकार की हत्या: राहुल बोले, …दे दिया गुंडाराज, मायावती ने कहा- क्राइम वायरस हावी

लॉन्ग टर्म पॉलिसी के तहत प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा

दूसरी कैटेगरी के सामान जो हाई वैल्यू और लो वाल्यूम के सामान हैं, उस पर सरकार ने तय किया इस पर तुरंत कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। लॉन्ग टर्म पॉलिसी के तहत पहले इसका प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा उसके बाद धीरे-धीरे उसी अनुपात में उस पर रोक लगाएगी

Newstrack

Newstrack

Next Story