×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CAA पर बड़ी खबर: सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कही ये बड़ी बात

देशभर में चल रहे CAA के विरोध में बवाल अभी खत्म नहीं हुआ है और इसको लेकर अब नई खबर आ रही है। इस मामले में केंद्र ने उच्चतम न्यायालय अनुरोध किया कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाएं हाईकोर्ट से शीर्ष अदालत में ट्रांसफर की जाए।

Roshni Khan
Published on: 8 Jan 2020 2:04 PM IST
CAA पर बड़ी खबर: सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कही ये बड़ी बात
X
नागरिकता कानून: विरोध करने वालों, पहले जान तो-लो क्या कहता है ये एक्ट?

नई दिल्ली: देशभर में चल रहे CAA के विरोध में बवाल अभी खत्म नहीं हुआ है और इसको लेकर अब नई खबर आ रही है। इस मामले में केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाएं हाईकोर्ट से शीर्ष अदालत में ट्रांसफर की जाए। जिस पर उच्चतम न्यायालय सुनवाई के लिए सहमत हो गया है और अब 10 जनवरी को इस मामले में सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें:सूर्योदय से पहले! चारों दरिंदों को ऐसे होगी फांसी, मौजूद रहेंगे ये-ये लोग

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि पहली नजर में उसका मत है कि सीएए संबंधी याचिकाएं हाईकोर्ट देखे और राय में मतभेद होने पर शीर्ष न्यायालय उन पर विचार करे। उच्चतम न्यायालय ने CAA को चुनौती देने वाली याचिकाओं को ट्रांसफर करने की मांग करने वाली केंद्र सरकार की याचिका पर 10 जनवरी को सुनवाई के लिए सहमत हुआ है।

आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता कानून (CAA) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने इस कानून पर रोक लगाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था। उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था और जवाब मांगा था।

ये भी पढ़ें:आज पूरी दुनिया में हाहाकार: इन भयंकर घटनाओं और हमलों से हिल गया विश्व

उच्चतम न्यायालय के चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्या कांत की बेंच ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 पर रोक लगाने से मना कर दिया था। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली कांग्रेस, त्रिपुरा राज परिवार के वंशज प्रद्योत किशोर देव बर्मन और असम गण परिषद समेत बहुत सी याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई की थी।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story