×

Vallabhbhai Vaghasiya: बीजेपी नेता और पूर्व कृषि मंत्री वल्लभ भाई वाघासिया की सड़क हादसे में मौत, बुलडोजर से टकराई कार

Vallabhbhai Vaghasiya: गुजरात के पूर्व कृषि मंत्री वल्लभ भाई वाघासिया की कार अमरेली जिले में सावरकुंडला कस्बे के पास एक बुलडोजर से टकरा गई। जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना गुरूवार देर रात में हुई।

Jugul Kishor
Published on: 19 May 2023 5:12 PM IST (Updated on: 19 May 2023 5:36 PM IST)
Vallabhbhai Vaghasiya: बीजेपी नेता और पूर्व कृषि मंत्री वल्लभ भाई वाघासिया की सड़क हादसे में मौत, बुलडोजर से टकराई कार
X
पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघसिया ( सोशल मीडिया)

Vallabhbhai Vaghasiya: गुजरात के पूर्व कृषि मंत्री वल्लभ भाई वाघासिया की कार अमरेली जिले में सावरकुंडला कस्बे के पास एक बुलडोजर से टकरा गई। जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वल्लभ भाई वाघासिया किसी गांव से सावरकुंडला लौट रहे थे, तभी रात करीब साढ़े आठ बजे वांडा गांव के पास राज्य राजमार्ग पर यह हादसा हो गया। यह दुर्घटना गुरूवार देर रात में हुई।

वल्लभ भाई वाघासिया खुद चला रहे थे कार

पुलिस ने बताया कि वल्लभ भाई वाघासिया के साथ कार में उनके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। पूर्व मंत्री कार चला रहे थे, जो बुलडोजर से जा टकराई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वाघासिया को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में पार्टी नेता और वाघासिया के समर्थक अस्पताल में एकत्र हो गए।

विजय रूपाणी की सरकार में बने थे मंत्री

बता दें कि 69 वर्षीय वल्लभ भाई वाघासिया ने सावरकुंडला सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में 2012 का विधानसभा चुनाव जीता था। वल्लभ भाई वाघसिया, विजय रूपाणी की सरकार के पहले कार्यकाल 2016 में कृषि और शहरी आवास मंत्री के रूप में शपथ ली थी।

सावर कुंडला से मौजूदा विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता महेश कसवाला ने कहा कि सावरकुंडला सीट से पूर्व विधायक और पूर्व कृषि मंत्री वल्लभ भाई वाघासिया का सड़क हादसे में निधन हो गया है। वह एक कुशल संगठक, एक राजनेता और अमरेली की जनता की सेवा करने वाले नेता अब हमारे बीच नहीं रहे। हम दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं। अमरेली से विधायक कौशिक वेकारिया ने कहा कि वाघासिया को क्षेत्र के लोगों के कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाएगा।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story