TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गुजरात सरकार ने नए ट्रैफिक नियमों में किया बदलाव, जानिए अब कितने लगेंगे चालान

गुजरात सरकार ने केंद्र सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किया है। प्रदेश सरकार के मोटर व्हीकल संशोधन अधिनियम में बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

Dharmendra kumar
Published on: 14 April 2023 2:00 PM IST
गुजरात सरकार ने नए ट्रैफिक नियमों में किया बदलाव, जानिए अब कितने लगेंगे चालान
X

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने केंद्र सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किया है। प्रदेश सरकार के मोटर व्हीकल संशोधन अधिनियम में बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में मोटर व्‍हीकल एक्‍ट में बदलाव कर जुर्माने की रकम में भारी बढ़ोत्तरी की है। भारी जुर्माना लगने की खबरें पूरे देश में सुर्खियां बनी हुई हैं।

अब इस मामले में गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला किया है। गुजरात सरकार ने जुर्माने की रकम को कम कर दिया है। सरकार ने मुख्‍य रूप से टू व्‍हीलर और कृषि काम में लगे वाहनों को ये छूट दी है।

यह भी पढ़ें...OMG! लीक हुई ऐश्वर्या की तस्वीरें, जिसने भी देखा दंग रह गया

गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि हमने इस में नए नियमों की धारा 50 में बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि इसमें हमने जुर्माने की रकम को कम कर दिया है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि गुजरात में नए नियम 16 सितंबर से अमल में आएंगे। हमने इसके लिए एक हाइ पावर कमेटी बनाई थी, इसमें हमने जुर्माने की रकम घटाने का निर्णय लिया है।

-हेलमेट नहीं पहनने पर नए नियम के तहत जुर्माना 1000 रुपए है, लेकिन गुजरात में इसे बदलकर 500 कर दिया गया है।

-सीट बेल्ट नहीं लगाने पर नए नियम के तहत 1000 रुपये फाइन का प्रावधान है, गुजरात में इसे 500 किया गया है।

यह भी पढ़ें...20वीं बार हुई प्रेग्नेंट: बस न की होती ये छोटी सी गलती, 38 साल पड़े भारी

-बिना ड्राइविंग लाइसेंस व्‍हीकल चलाने पर नए नियम के तहत 5000 रुपये जुर्माना है। गुजरात में टू व्‍हीलर वाहन चालकों को 2000 हजार और बाकी वाहन को 3000 हजार जुर्माना देना होगा।

-लाइसेंस, बीमा, पीयूसी आरसी बुक नही होने पर नए नियम के तहत ही जुर्माना देना होगा। यानी पहलीं बार 500 रुपये दूसरी बार 1000 रुपये जुर्माना।

-ट्रिपल सवारी में नए नियम के मुताबिक 1000 जुर्माना है, लेकिन गुजरात में 100 रुपये जुर्माना देना होगा।

यह भी पढ़ें...केएल राहुल पर लटकी तलवार, अब टेस्ट में ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग

-खतरनाक तरीके से वाहन चलाने नए नियम के मुताबिक 5000 रुपये जुर्माना है जबकि गुजरात में थ्री वीलर वाले को 1500, एलएमवी 3000 और बाकी के लिए 5000 रुपये जुर्माना होगा।

-नए नियम में ओवर स्पीडिंग के तहत 2000 रुपये जुर्माना देना होगा. लेकिन गुजरात में 1500 रुपये होगा।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story