×

महिलाओं की पीठ पर 370! कुछ ऐसे उठाए गए कई बड़े-बड़े मुद्दे

रविवार से नवरात्र का शुभारंभ हो गया है। मां दुर्गा की भक्ति में पूरा देश लीन है। नवरात्र के आते ही डांडिया और गरबा की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं गुजरात में डांडिया और गरबा का बहुत क्रेज है। गुजरात में महिलाएं गरबा के लिए बहुत एक्साईटेड है।

Vidushi Mishra
Published on: 20 Jun 2023 3:14 PM GMT
महिलाओं की पीठ पर 370! कुछ ऐसे उठाए गए कई बड़े-बड़े मुद्दे
X
डांडिया और गरबा

नई दिल्ली : रविवार से नवरात्र का शुभारंभ हो गया है। मां दुर्गा की भक्ति में पूरा देश लीन है। नवरात्र के आते ही डांडिया और गरबा की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं गुजरात में डांडिया और गरबा का बहुत क्रेज है। गुजरात में महिलाएं गरबा के लिए बहुत एक्साईटेड है। इसी के साथ सूरत में इस बार गरबा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ देश के राष्ट्रीय मुद्दों पर भी पहल की जा रही है। महिलाओं ने अपनी पीठ पर देश की राष्ट्रीय मुद्दों के टैटू बनाए हैं।

यह भी देखें... भीषण बारिश-दर्दनाक हादसा: मौत का ऐसा खौफनाक मंजर

नवरात्रि में गरबा की धूम के बीच सूरत में महिलाएं अपनी पीठ पर चंद्रयान-2 का टैटू बनवाती दिखीं।

 चंद्रयान-2 का टैटू

तो कहीं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाएं जाने पर महिलाओं ने टैटू बनाए है।

इसी के साथ देश में कुछ महिलाएं नए मोटर व्हीकल एक्ट और प्लास्टिक बैन से संबंधी टैटू बनवाकर जागरूकता का संदेश दे रही हैं।

इसके साथ दूसरी ओर बजरंग दल ने शनिवार को गरबा और डांडिया आयोजकों से कहा कि ‘गैर-हिंदू समुदायों’ से जुड़े लोगों का गरबा स्थल में प्रवेश करने से पहले आधार कार्ड जांच करें।

इस संगठन ने आयोजकों से कहा कि गैर-हिंदुओं का पता लगाने के लिए प्रवेश स्थल पर आधार कार्ड लाना जरूरी करें।

यह भी देखें... 55 लोगों से भरा जहाज गायब! अचानक हुआ लापता, एक हफ्ते पहले हुआ था रवाना

नवरात्रि में देवी मां के जागरण में गरबा और डांडिया की धूम में महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। इस बेहद खास मौके पर महिलाएं भी ख़ास दिखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story