TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हनी ट्रैप के बाद बाबा ट्रैप का सहारा

seema
Published on: 8 Nov 2019 12:54 PM IST
हनी ट्रैप के बाद बाबा ट्रैप का सहारा
X
हनी ट्रैप के बाद बाबा ट्रैप का सहारा

नई दिल्ली : भारतीय सेना के लोगों को अपना निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने अपना तरीका बदल लिया है। अब यह एजेंसी सेना के लोगों से संवेदनशील जानकारी हासिल करने के लिए हनी ट्रैप की जगह बाबा ट्रैप का ज्यादा इस्तेमाल कर रही है। इस बात का खुलासा होने के बाद सेना की ओर से सभी ऑफिसर्स और जवानों को एडवाइजरी जारी की गई है।

सेना ने जारी की एडवाइजरी

इस एडवाइजरी में सेना के लोगों को आगाह करते हुए बताया गया है कि किस तरह पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) फौज के लोगों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं और किस तरह उन्हें बचना है। इसमें कहा गया है कि पीआईओ के लोग आर्मी के वरिष्ठ अफसरों के नंबर हासिल करने, सेना के युद्धाभ्यास आदि के बारे में या दूसरी संवेदनशील जानकारी लेने की कोशिश कर सकते हैं। उनके निशाने पर ऐसे लोग होते हैं जो सतर्क नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी क्यों हुई, कब-कब हुई और इसकी जरूरत क्यों आई? यहां जानें सबकुछ

परिवार वालों को भी बना रहे निशाना

सेना से जुड़ी एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के जासूस फौजियों के परिवार वालों को भी टारगेट कर रहे हैं। इसके साथ ही वे आर्मी कैंट एरिया के रेलवे क्लक्र्स को भी टारगेट कर रहे हैं ताकि उनसे फौजियों के मूवमेंट का पता कर सकें। अब तक सोशल मीडिया में ऐसे करीब 150 फर्जी प्रोफाइल की पहचान की गई है।

सोशल मीडिया पर न लिखें शिकायतें

एडवाइजरी में सेना के लोगों को आगाह किया गया है कि यदि किसी को भी कोई शिकायत है तो उसका जिक्र सोशल मीडिया में ना करें क्योंकि पाकिस्तान इंटेलिजेंस के लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। किसी अजनबी की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करने की सलाह भी दी गयी है। सेना के लोगों से यह भी कहा गया है कि वे सोशल मीडिया पर किसी ग्रुप का हिस्सा ना बनें, यूनिफॉर्म में फोटोग्राफ ना डालें, किसी अजनबी के साथ फोन पर बात ना करें। संदिग्ध साइट व संदिग्ध मेल से भी दूर रहने की सलाह दी गई है। यह भी कहा गया है कि यदि सेना के लोगों को लगे कि कोई भी उनसे फर्जी नाम से जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा है तो उन्हें इस बाबत सेना को सूचना देनी चाहिए ताकि मामले की जांच-पड़ताल कर संदिग्ध पर शिकंजा कसा जा सके।

यह भी पढ़ें : HERO ने लॉन्च की नई आई स्मार्ट बाइक, जानिए कीमत व खासियत

पुलिस ने दो जवानों को किया गिरफ्तार

हाल में राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट ने सेना के दो जवानों को गिरफ्तार किया है। उन्हें पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट ने हनी ट्रैप किया था। जवानों ने उस आईएसआई एजेंट से कथित तौर पर गोपनीय और रणनीतिक सूचनाएं साझा की थी। आईएसआई ने इन जवानों को फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिये जाल में फंसाया गया था।

जासूसों ने बदला तरीका

सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पहले पाकिस्तानी जासूस हनी ट्रैप के जरिये जानकारी हासिल करने की कोशिश करते थे मगर अब उन्होंने तरीका बदल दिया है। अब वे आध्यात्मिक गुरुओं के फर्जी प्रोफाइल बनाकर भी फौजियों को निशाना बना रहे हैं। इसके लिए वह टिक-टॉक, स्काइप, व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक के साथ ही डिफेंस की ब्लॉगिंग साइट्स का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। पाक जासूस भारतीय सेना के रिटायर्ड फौजियों के भी फर्जी प्रोफाइल बनाकर जवानों और अफसरों को टारगेट कर रहे हैं। उनके निशाने पर आर्मी के ऐसे लोग होते हैं जो जाने-अनजाने सोशल मीडिया पर किसी विषय पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं।



\
seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story