TRENDING TAGS :
Haryana Nuh Violence: हरियाणा हिंसा पर CM खट्टर की दो टूक- 'दंगाइयों से वसूला जाएगा नूंह हिंसा में हुआ नुकसान'
Haryana Nuh Violence: नूंह में सोमवार को विहिप की शोभायात्रा के दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू की थी, जिसके बाद हिंसा ने उग्र रूप ले लिया। दो समुदायों में हिंसक झड़प हुई। हिंसा की आग अब कई जिलों में फ़ैल चुकी है। हिंसा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है।
Haryana Nuh Violence: हरियाणा का नूंह जिला हिंसा की आग में जल रहा है। विश्व हिन्दू परिषद (VHP) द्वारा सोमवार को निकाली गई 'ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा' के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। कई अन्य घायल हैं।
हरियाणा के कई अन्य जिलों से अभी भी हिंसा ( Haryana Violence) की खबरें आ रही है। हिंसा के वजह से पूरे राज्य में तनाव की स्थिति है। दूसरी तरफ, हिंसा को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) का बयान सामने आया है।
लोग नुकसान का दावा करें, लेंगे एक्शन
हरियाणा के मेवात-नूंह-सोहना में हुई हिंसा पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दो टूक शब्दों में कहा, 'हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि, दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ली जाएगी। सीएम ने राज्य के लोगों को नुकसान पर दावा करने के लिए कहा है। बोले, हम पोर्टल के माध्यम से नुकसान का आकलन करेंगे। हालात पर सरकार और पुलिस-प्रशासन की बारीकी नजर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि, मैं लोगों से शांति की अपील करता हूं।'
Also Read
'पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती'
मुख्यमंत्री खट्टर ने आगे कहा कि, 'हरियाणा की आबादी करीब 2.7 करोड़ है। राज्य के पास 60 हजार जवान हैं। ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि, नूंह में गोरक्षा बड़ा मुद्दा हैं। इस मामले की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रवर्तन ब्यूरो की होगी। मामले में 100 जवान तैनात किए जाएंगे। मैं मुस्लिम युवाओं को प्रोत्साहित करता हूं, कि वो गोरक्षा के लिए आगे आएं।'
क्या कहा CM खट्टर ने?
आपको बता दें, इस हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा (Haryana Violence) में पहले दिन ही 2 होमगार्ड के जवान शहीद हो गए। राज्य में बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए केंद्र की तरफ से करीब 30 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट लगाई गई है। हिंसा में अब तक 116 लोगों को अरेस्ट किया गया है। कुछ अन्य लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। देश की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया है। उन्हें अलर्ट मोड पर रखा गया है।