बारिश बनी बड़ा हादसा: 10 की मौत के बाद लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू

NDRF और SDRF की टीमें कई बोट लोगों को निकालने का काम कर रही है। बाढ़ प्रभावितों को बोट से पीने का पानी मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन अब इन इलाकों में खाने पीने की किल्लत शुरू हो गई है। सड़कों पर 6 से 8 फीट पानी है।

Shivakant Shukla
Published on: 20 Jun 2023 10:22 AM GMT
बारिश बनी बड़ा हादसा: 10 की मौत के बाद लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू
X

बिहार: यहां भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश से भागलपुर जिले में दीवार गिरने की खबर है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ लोगों के मलबे में दबने की आशंका बताई जा रही है। वहीं बिहार में कई जगहों से भारी बारिश के चलते कई लोगों की मौत हो गई है।

पहला हादसा

भागलपुर के गंगा किनारे हनुमान घाट पर मंदिर की दीवार ढह गई है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। दीवार गिरने के बाद राज्य आपदा प्रबंधन बल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कई लोगों के यहां दबे होने की आशंका है। बता दें कि भागलपुर में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

ये भी पढ़ें— नवरात्र: पूरी करती होती है हर मनोकामना, मंदिर में लगा रहता है भक्तों का तांता

दूसरा हादसा

खगौल में भारी बारिश की वजह से एक ऑटो पर एक पेड़ गिर गया। इस हादसे में ऑटो में बैठे 4 लोगों की मौत हो गई है। खगौल भी भारी बारिश की चपेट में है। राहत एजेंसियां पेड़ को सड़क से हटाने की कोशिश कर रही हैं। पिछले मात्र कुछ घंटों में बिहार में बारिश से 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें— अभी-अभी भूकंप के झटके! यहां रहें अलर्ट, कभी भी हिल सकती है धरती

40-40 घंटों से लोग घरों में फंसे हुए हैं लोग

पटना के राजेंद्रनगर की स्थिति काफी भयावह बनी हुई है। पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश से इस इलाके में बहुत ज्यादा पानी इकट्ठा हो गया है। सभी घरों के ग्राउंड फ्लोर पानी में है। गाड़ियां जलमग्न हो गईं हैं। पिछले 40-40 घंटों से लोग घरों में फंसे हुए हैं। बिजली की सप्लाई घंटों से काट दी गई है, पीने की पानी की भी घोर किल्लत मची है।

ये भी पढ़ें— PPF, NSC, सुकन्या में लगायें है पैसा तो सावधान, सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला

राहत बचाव में जुटी टीम

NDRF और SDRF की टीमें कई बोट लोगों को निकालने का काम कर रही है। बाढ़ प्रभावितों को बोट से पीने का पानी मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन अब इन इलाकों में खाने पीने की किल्लत शुरू हो गई है। सड़कों पर 6 से 8 फीट पानी है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story